केजीएफ फ़िल्म से सभी के दिल पर छा जाने कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार का आज जन्मदिन है। इस मौके पर जानिए उनसे जुड़ी कुछ खास बातें


नवीन कुमार गौड़ा कर्नाटक में फैन रॉकिंग स्टार यश के नाम से फ़ेमस है। केजीएफ फ़िल्म से सबके दिल पर राज़ करने वाले इस ऐक्टर का सफर आसान नही था। कर्नाटक के हासन जिले के एक छोटे से शहर से यश का जन्म एक मध्यम मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था ,उनके पिता बस ड्राईवर हैं, जिसकी वजह से उन्हें बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। मैसूर में अपनी पढ़ाई पूरी कर तुरंत बाद, वह बेंगलुरु चले गए और लोकप्रिय बेनका थिएटर मंडली में शामिल हो गए। यश ने एक इंटरव्यू में साझा किया कि उनके पिता अभी तक बस चलते है। इस पर केजीएफ फ़िल्म की प्री रीलिज़ के दौरान एसएस राजामौली ने कहा “मैं यह जानकर हैरान था कि यश एक बस चालक का बेटा है। उन्होनें बताया कि उनके पिता आज भी अपने पेशे को जारी रखने पर जोर देते हैं। मेरे लिए, यश के पिता अभिनेता से ज्यादा असली स्टार हैं। ”


यश ने अपने थिएटर स्टिंट के दौरान ऐक्टिंग की बारीकियां सीखने के बाद, टीवी धारावाहिक नंद गोकुला के साथ अपनी यात्रा शुरू की और उसके बाद कन्नड़ में कुछ और साबुन ओपेरा बनाए। उसके बाद 2007 की फिल्म जम्बाडा हुडुगी में एक कैमियो के रूप में नज़र आये। अपनी दूसरी फिल्म के लिए, नवीन कुमार को ‘मोगीना मनु’ में बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्टर के लिए फिल्मफेयर अवार्ड मिला।
यश की ऐक्टिंग लोगों को काफ़ी पसंद है। लोग उन्हें और देखने की इच्छा रखते है। इस समय यश कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा कमाने वाले ऐक्टर्स में से एक हैं। यश अपनी हर फिल्म के लिए 15 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस लेते हैं।
Written by: Isha singh
जिले में चल रहे करीब तीन सौ से अधिक प्ले स्कूलों पर अब महिला एवं…
जिले में चल रहे करीब तीन सौ से अधिक प्ले स्कूलों पर अब महिला एवं…
जिले में चल रहे करीब तीन सौ से अधिक प्ले स्कूलों पर अब महिला एवं…
फरीदाबाद एफएमडीए की ओर से पानी की सप्लाई के लिए बिछाई गई रेनीवेल पाइपलाइन मंझावली…
फरीदाबाद जिले के स्कूलों को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने की दिशा में सरकार लगातार…
फरीदाबाद जिला नागरिक अस्पताल (बीके अस्पताल) में मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी मरीजों के लिए…