फरीदाबाद निगमायुक्त यशपाल यादव ने साफ और स्पष्ट शब्दों में कह दिया है कि नगर निगम की जमीनों पर कब्जे और निगम क्षेत्र में अवैध निर्माण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे, चाहे ऐसा करने वाला कितना ही रसूखदार व्यक्ति क्यों ना हो।
आपको बता दें कि यशपाल यादव ने 2 दिन पहले ही नगर निगम के निगम आयुक्त के तौर पर चार्ज लिया है यादव ने अपने कहे अनुसार फरीदाबाद नगर निगम क्षैत्र में अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाही की है. उन्होने यमुना डूब क्षेत्र में 720 डीपीसी और 87 निर्माणाधीन मकानों को ज़मीदोज करवा दिया।
निगमायुक्त यशपाल यादव के आदेश पर फरीदाबाद ओल्ड जोन की संयुक्त आयुक्त अलका चौधरी के नेतृत्व में यह तोडफ़ोड़ की कार्यवाही की गई। इस अवसर पर कार्यकारी अभियंता ओमदत्त, सहायक अभियंता अनिल कुमार, कनिष्ठ अभियंता सुरेन्द्र हुड्डा, सुनील कुमार और एसएचओ सोहनपाल खटाना, सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौजूद था।
उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वह यमुना डूब क्षेत्र सहित किसी भी अन्य क्षेत्र में गैरकानूनी रूप से बनाई जा रही कॉलोनियों में न तो प्लाट खरीदे और न ही कोई निर्माण करे, अन्यथा उनके खिलाफ भी कार्रवाही की जा सकती है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…