सुबह से लेकर शाम तक इंतजार करने के बाद अखिरकार जिले में कोवैक्सीन की पहली खेप पहुंच गई है। कोवैक्सीन का स्वागत करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह से तैयार थी। कावैक्सीन के स्वागत के लिए रेड कारपेट का भी इस्तेमाल किया गया।
काफी देर इंतजार करने के बाद गुरूवार को गुरूग्राम से कोवैक्सीन की पहल खेप देर शाम बीके अस्पताल पहुंच गई। कोवैक्सीन को सबसे पहले डीसी यशपाल यादव, सीएमओ डॉक्टर रणदीप सिंह पुनिया के साथ अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों ने वैक्सीन को रिसीव किया। डीसी के द्वारा पहले जिला कोवैक्सीन स्ओर का शुभारंभ किया गया।
उसके बाद कोवैक्सीन को लेकर आए हरवेश, विकास व नवीन को फुलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया। डीसी उपायुक्त ने बताया कि पहली खेप में 22 हजार 600 कोवैक्सीन फरीदाबाद पहुंची हैं। कोवैक्सीन का बॉक्स में पूरी तरह से पैक हैं और इन्हें बीके अस्पताल में बने स्टोर में रखा गया है। कोवैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए 7 स्पेशल फ्रिज लाए गए हैं। इन्हें आइस लाइन्ड रेफ्रिजरेटर कहा जाता है। इन स्पेशल फ्रिज में कोवैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित रहेगी। उसके बाद उन्हें हाईटेक आइस बॉक्स में रखकर अलग-अलग टीकाकरण केन्द्रों तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोवैक्सीन को 2 से 8 डिग्री तापमान पर रखा जाएगा। शनिवार को जिले में 4 स्वास्थ्य केंद्रों से वैक्सीनेशन की शुरूआत की जाएगी।
फरीदाबाद जिले को अभी वैक्सीन की 26 हजार 820 डोज अलॉट हुई हैं। जिसमें से गुरुवार को 22 हजार 600 डोज फरीदबाद पहुंच गई हैं। बाकी कोवैक्सीन जल्द ही फरीदाबाद पहुंचेगी। उसके बाद कोवैक्सीन आने का सिलसिला जारी रहेगा। फरीदाबाद में गुड़गांव से ड्रग वेयरहाउस से कोवैक्सीन भेजी गई हैं। जिले में 45 स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां की गई हैं। लेकिन 16 जनवरी को केवल 4 स्वास्थ्य केंद्रों से ही वैक्सीनेशन की शुरूआत की जाएगी। पहले 6 स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया गया था। लेकिन अब 4 केंद्रो पर ही वैक्सीनेशन की जाएगी। जिसमें से दो ग्रामीण व दो शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीनेशन की शुरूआत होगी।
सीएमओ डॉ रणदीप सिंह पुनिया ने बताया कि सेक्टर 30 स्थित एफआरयू वन, सेक्टर 3 स्थित एफआरयू टू, कौराली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व खेड़ीकलां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में वैक्सीनेशन को शुरू किया जाएगा। 16 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर में वैक्सीनेशन अभियान की शुरूआत करेंगे। उसके साथ ही फरीदाबाद में भी वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जाएगा। प्रत्येक केंद्र पर एक दिन में 100 लोगों को वैक्सीन लगाने का काम किया जाएगा। जिन दिन स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी, उसे एक दिन पहले स्वास्थ्य कर्मियों को मैसेज के माध्यम से सूचित किया जाएगा।
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने साल 2023 के डायटेटिक्स डे को मिलेट्स (Millets) का अंतरराष्ट्रीय वर्ष…
हरियाणा प्रदेश अपनी सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत को सहेजे है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा…
राजीव कॉलोनी सेक्टर 56 स्थित फोगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने कराटे की ऑल राउंड…
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…