फरीदाबाद : कोरोना वायरस से बचाव में साईधाम द्वारा तैयार की जा रही होम्योपैथिक दवाईयां कारगर साबित हो रही हैं। संस्था के चेयरमैन डा. मोतीलाल गुप्ता ने बताया कि साईधाम द्वारा प्रतिदिन बड़े पैमाने पर होम्योपैथिक दवाईयां तैयार की जा रही हैं, जिनको नि:शुल्क आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले गरीब, जरूरतमंद एवं झुग्गी-बस्ती वाले लोगों को वितरित किया जाता है।
उन्होंने बताया ये भी बताया कि ये दवाई कोरोना महामारी से बचाव में कारगर सिद्ध हो रही हैं। यदि इनका नियमित रूप से सेवन किया जाए, तो कोविड-19 के प्रभाव से बचा जा सकता है। इसके अतिरिक्त जो कोई भी साईधाम से ये दवाईयां लेना चाहता है, उनको संस्था में अपना रजिस्ट्रेशन कराना होता है और फिर उनको फस्र्ट कम-फस्र्ट सर्व आधार पर दवाईयां पहुंचाई जाती हैं। ज्ञातव्य है कि समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली साईधाम संस्था जहां हजारों लोगों को प्रतिदिन खाना खिला रही है, वहीं मॉस्क एवं सैनीटाइजर भी वितरित कर रही है।
इस महामारी के दौरान हम आपको यह बताना चाहेंगे कि कोरोना वायरस ज्यादातर इम्यूनिटी लेवल के ऊपर निर्भर करता है जिस व्यक्ति का इम्यूनिटी लेवल ठीक होता है वह कोरोना से अन्य लोगों के मुकाबले जल्दी ठीक हो सकता है हालांकि यह देखा गया है कि ज्यादातर लोग उन्हीं की खुराना की वजह से मौत हो रही है जो या तो किसी बीमारी से पहले से ही ग्रस्त हैं या फिर जिनकी उम्र 50 से ऊपर की है।
कोरोना का कहर फरीदाबाद शहर में दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है हमें इस बीमारी से अब खुद ही लड़ना होगा हालांकि यह दवाई लाभदायक जरूर है लेकिन यह कोरोना की दवाई नहीं है । इसलिए हम अपने पाठकों से विनम्र निवेदन करते हैं कि अपना और अपने का ख्याल रखें सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते रहे।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…