फरीदाबाद : आपने यह तो सुना होगा कि घायल शेर सामान्य शेर से भी अधिक खतरनाक हो जाता है। ऐसा ही कुछ नजारा ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के एक टीम मेंबर में देखने को मिला। जी हां बात करें हरियाणा के लाडले नवदीप सैनी की।
दरअसल, नवदीप सैनी भारतीय टीम के पेसर है, जो पहले ही दिन बुरी तरह घायल हो गए थे ऐसे में उनका खेलना संदिग्ध था।
पर आपको बता दें कि नवदीप ने अपने दर्द को ऐसा छिपाया जैसे उन्हें कुछ हुआ ही नहीं हो। ऐसे में फिर क्या था नवदीप मैदान पर वापस नहीं आते तो चार गेंदबाजों के साथ ही खेलना पड़ता।
नवदीप सैनी मैच के पहले दिन ही घायल होकर मैदान से बाहर चले गए थे तो करनाल वाले अपने छोरे के दुख से दुखी हो गए थे। अब करनाल तो क्या पूरा हरियाणा झूम रहा है। पूरा हरियाणा ही क्यों पूरा देश में जश्न के माहौल में डूबा हुआ दिखाई दे रहा है।
वही नवदीप के दादा कर्म सिंह जो 80 की उम्र को भी पारकर चुके हैं। उनका कहना है कि उनका नवदीप एक फौजी का का पोता है। जो कैसी भी चोट हो मगर मोर्चे पर डटा रहेगा। वही दूसरी तरफ नवदीप के पिता अमरजीत सिंह और मां गुरमीत कौर बताती हैं
कि उनके बेटे ने भारत का गौरव बढ़ाया है, जिससे वह बेहद खुश हैं। इसके अलावा नवी के बचपन के दोस्त तरनदीप सिदधू और सुरेंद्र सिंह ने बताया कि यह तेज गेंदबाज अब तक के करियर में अपने डेब्यू 20-20 मैच और वनडे में भी बेहतर प्रदर्शन कर चुका है
इन सबके अतिरिक्त नवदीप के भाई मंदीप सैनी ने बताया कि लाकडाउन के दौरान भी नवदीप ने जमकर अभ्यास। टीम इंडिया प्रबंधन की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए अपनी फिटनेस पर ध्यान दिया और गेंदबाजी की धार को कम नहीं होने दिया।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…