जननायक जनता पार्टी जल्द श्रमिक व कर्मचारी वर्ग के हित के लिए इनसो की तर्ज पर जननायक मजदूर एवं कर्मचारी संघ के नाम से संगठन बनाएगी।
पार्टी ने इसके लिए पार्टी प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह की देखरेख तथा जेजेपी श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष रामफल फौजी की अध्यक्षता में 11 सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है जो कि इस संगठन के गठन का कार्य करेगी। यह फैसला वीरवार को जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह की अध्यक्षता में जेजेपी प्रदेश कार्यालय पर हुई एक बैठक में लिया गया।
इस बैठक में पार्टी के श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष रामफल फौजी, कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष संजीव मंदोला, प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह, जिला अध्यक्ष कृष्ण राठी, श्रमिक नेता सुरेश पाठक आदि मौजूद रहे।
बैठक के बाद जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि पार्टी ने श्रमिक व कर्मचारी वर्ग के हित में जननायक मजदूर एवं कर्मचारी संघ के नाम से एक संगठन खड़ा करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर आज पार्टी के श्रमिक, कर्मचारी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों और प्रदेशभर से आए विभिन्न संगठनों के श्रमिक एवं कर्माचारी नेताओं के साथ विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
निशान सिंह ने बताया कि बैठक में संगठन के निर्माण, उसके कार्य तथा विस्तार बारे सर्वसम्मति से कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।
उन्होंने कहा कि संगठन के निर्माण को लेकर पार्टी ने 11 सदस्यीय कमेटी गठन किया है जो कि रजिस्टर्ड संगठन बनाकर हरियाणा के अलावा अन्य प्रदेशों में भी संगठन का विस्तार करेगी ताकि प्रमुखता से श्रमिक व कर्मचारी वर्ग के हित में कार्य हो।
सरदार निशान सिंह ने बताया कि एक मई को श्रमिक दिवस के अवसर पर यह संगठन अपना राष्ट्रीय अधिवेशन करेगा। उन्होंने ये भी बताया कि पिछले वर्ष 21 नवम्बर को गुरुग्राम में हुई पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया था जिस पर क्रमबद्ध तरीके से आगे बढ़ा जा रहा है।
इस अवसर राकेश शर्मा, गुलाब सिंह राणा, बलदेव सिंह, दिलबाग सिंह, पहल सिंह, सुरेंद्र अहलावत, संजय जांगड़ा, राकेश कुमार, बलजीत संधू, शेर सिंह आदि भी मौजूद रहे।
अभी तक प्रदेश की जनता ने हरियाणा रोडवेज की बसों पर सिर्फ़ 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ'…
प्रदेश के जिन छात्रो ने इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के एग्जाम दिए…
अभी हाल ही में हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 12 वी का रिज़ल्ट जारी किया है,…
हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा में सतर्कता…
प्रदेश के जिन छात्रों ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी है यह खबर उनके…