राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के एक आंकड़े के मुताबिक 2019 में देशभर में 4,37,396 सड़क दुघर्टनाएं हुईं, इन हादसों में 1,54,732 लोगों की मौत हुई, जबकि 4,39,262 अन्य लोग घायल हुए.
एक रिपोर्ट के मुताबिक बेटे की मौत से पहले गंगाराम बी-ब्लॉक सीलमपुर में टीवी रिपेयरिंग की एक दुकान चलाते थे. उनका 40 वर्षीय बेटा मुकेश भी उनके साथ ही काम करता था. करीब आठ साल पहले उनके बेटे मुकेश को सीलमपुर चौक पर एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी जिसमें उनकी जान चली गई.
ट्रैफिक पुलिस के लोगों से अच्छी जान पहचान के कारण गंगाराम ट्रैफिक वार्डन का आईकार्ड बनवाने में सफल रहे और उन्होंने अपनी ड्यूटी शुरू कर दी. वो सुबह आठ से रात साढ़े आठ बजे तक सीलमपुर चौक पर मुफ्त में अपनी सेवा देते हैं.
सड़क हादसों में किसी अपने को खोने का दर्द क्या होता है, 75 वर्षीय गंगाराम से बेहतर कोई नहीं समझ सकता. गंगाराम वो बदनसीब बाप हैं, जिन्होंने सड़क दुर्घटना में अपना बेटा खो दिया और अब इस कोशिश में लगे हैं कि कोई और बाप उनके जैसा दर्द न झेले.
बेटे की मौत के बाद गंगाराम ने खुद को दूसरों के लिए समर्पित कर दिया है. वो पिछले 32 साल से बिना वेतन के राजधानी दिल्ली के सीलमपुर चौक में ट्रैफिक पुलिस की वर्दी पहनकर पहुंचते हैं और ट्रैफिक कंट्रोल करते हैं.
गंगाराम के इस काम से प्रभावित होकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गांधी नगर में एक कार्यक्रम के दौरान उन्हें सम्मानित कर चुके हैं. ट्रैफिक पुलिस के जवानों की मदद और बहू की सैलरी पर गंगाराम का घर चल रहा है. गंगाराम की कुर्बानी और जज्बा सलाम का हकदार है!
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…