फरीदाबाद में कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं अब तक फरीदाबाद को औद्योगिक नगरी के नाम से जाना जाता था परंतु जिस तरह से कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है उसके कारण फरीदाबाद को कुछ ही दिनों में कोरोना नगरी के नाम से जाना जाएगा ।फरीदाबाद पर कोरोना अब भारी पड़ता दिखाई देने लगा है।
सोमवार रात को जहां कोरोना के नौ नए केस आए थे, वहीं मंगलवार को फिर से कोरोना की रफ्तार में कमी नहीं आई है। मंगलवार की दोपहर को कोरोना के चार नए केस और दर्ज किए गए हैं। इन सभी केसों को मिलाकर फरीदाबाद में मंगलवार को कोरोना केसों की कुल गिनती 163 पर पहुंच गई है।
नए केसों में एक न्यूज चैनल में काम करने वाली युवती भी शामिल है। जोकि नोएडा स्थित न्यूज चैनल में काम करती है। हाल ही में इस चैनल में 28 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। फरीदाबाद की पल्ला स्थित जगराम कालोनी में रहने वाली इस 25 वर्षीय युवती को कोरोना की पुष्टि की गई है।
इसके अलावा एनआईटी नंबर-5 से भी एक 62 वर्षीय महिला को पॉजीटिव पाया गया है। यह महिला एक प्राईवेट अस्पताल में 17 मई से भर्ती थी। तीसरा केस भी एक प्राईवेट अस्पताल में काम करने वाली 21 वर्षीय महिला हैल्थ वर्कर का है। यह किसी के संपर्क में आने के बाद पाजीटिव पाई गई है।
चौथा केस डीग गांव से आया है। 18 वर्षीय युवक प्याला में स्थित एक फैक्ट्री में कार्यरत बताया जा रहा है और यह वहीं से किसी के संपर्क में आने के बाद कोरोना पॉजीटिव हो गया। इन सभी के अलावा सोमवार की रात को भी कोरोना के 9 केस आ चुके हैं।
इससे पहले 9 नए मामलों में 4 पुलिस कर्मी व पांच अन्य मरीज हैं। ये पुलिस कर्मी सैक्टर 55 चौकी व सारन थाने से संंबंधित हैं। इससे पहले भी सैक्टर 17 से एक पुलिस कर्मचारी पॉजीटिव पाया जा चुका है।
पुलिस कर्मचारियों में तेजी से मामले सामने आने के बाद विभाग में हडकंप मचा हुआ है। इन पुलिस कर्मियों के अलावा विभाग के एक कंप्यूटर आपरेटर के भी कोरोना की चपेट में आने की खबर है। सैक्टर 55 पुलिस चौकी से 3 और सारन थाने से 1 पुलिस कर्मी कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं।
इससे पुलिस विभाग में मुश्किल स्थिति देखी जा रही है। इनके अलावा जैन कालोनी बल्लभगढ़ से एक 3 साल की बच्ची भी कोरोना पॉजीटिव पाई गई है। डबुआ कालोनी से 60 साल की एक महिला भी कोरोना घोषित की गई है। इसी प्रकार से मिल्हाड कालोनी से 13 साल की एक बच्ची भी कोरोना की चपेट में आ गई है। इनके साथ साथ नचौली व तुगलकाबाद से भी 1-1 केस सामने आए हैं।
तुगलकाबाद दिल्ली निवासी फरीदाबाद में काम करते हैं। इस तरह से फरीदाबाद जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते सोमवार सुबह तक शांत दिखाई देने वाले कोरोना ने शाम को रफ्तार पकड़ ली और देखते ही देखते धड़ाधड़ कई पॉजीटिव केस सामने आ गए।
मंगलवार की सुबह हेल्थ विभाग ने 163 का आंकड़ा जारी कर दिया। फरीदाबाद जिले में कोरोना से अब तक 6 लोगों की जान भी जा चुकी है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…