महामारी के कारण देश के सभी जगहों पर सिनेमाघरों बंद कर दिए गए थे। लेकिन 15 अक्टूबर को निकली गाइडलिन से केंद्रीय सरकार ने सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति दी थी।
इस अनुमति के साथ कुछ गाइडलिन भी जारी की गयी ताकि सिनेमाघरों में किसी भी व्यक्ति को कोई दिक्कत या परेशानी ना हो। महामारी के चलते देश को काफी नुकसान हुआ, सिनेमाघरों में शटर लगाना पड़ा। काफी समय तक सिनेमाघरों के बंद रहने से लोगो को ओटीटी प्लेटफार्म पर फिल्में देखनी पड़ी।

इसके चलते व्यपारियों को नुकसान झेलना पड़ा। अब केंद्रीय सरकार ने फिर से नयी गाइडलिन के साथ सिनेमाघरों को शुरू करने की अनुमति दी। पिछली गाइडलिन के मुताबिक सरकार ने 50 फीसदी के साथ सिनेमाघरों को खोलने की आज्ञा दी थी और अब इस संख्या को बढ़ाने की गुंजाईश की जा रही है।
सिनेमा घरों के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय जल्द ही अलग से नई एसओपी जारी करेगा। दरसल, केंद्रीय सरकार अब इस संख्या को बढ़ाने की सोच रही है। इससे सिनेमाघरों के मालिकों को बड़ी राहत मिलाने वाली है। कोविद के केस कम हो जाने से सरकार ने कोविद-19 की की नयी गाइडलिन जारी की।
देश आज महामारी से लड़ रहा है, वहीं सरकार द्वारा चलाया गया टीकाकरण का अभियान अच्छे स्तर पर जा रहा है। स्वदेशी वैक्सीन जिसे भारत में तैयार किया गया उसका खास तरह से इस्तेमाल किया जा रहा है।
टीकाकरण के बाद होने वाली सभी परेशानियां व इससे होने वाले साइडइफ़ेक्ट की भी पूरी तरह से सरकार द्वारा तैयारी की जा चुकी है। किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या ना हो सरकार इसका अच्छे से ध्यान रख रही है। लोगो को भी इन गाइडलिन को फॉलो करना चाहिए ताकि कोविद से बच चुके।
Written by – Aakriti Tapraniya
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
फरीदाबाद के मोहना से बागपुर जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों लोगों के लिए बड़ी…
फरीदाबाद में बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए…
फरीदाबाद की हवा एक बार फिर से सेहत के लिए खतरा बनती नजर आ रही…
फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…