किसी भी देश, प्रदेश, जिला, शहर, गांव में पब्लिक ट्रांसपोर्ट मजबूत होना काफी ज़रूरी माना जाता है। फरीदाबाद में इसे मजबूत करने की तैयारी शुरू हो गयी है। जिले में अर्बन मास ट्रांजिस्ट कंपनी और फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण ने फरीदाबाद के विकास की नई रूपरेखा तैयार की है। कंपनियों के कंप्रेंसिव मोबिलिटी प्लान के तहत फरीदाबाद मेट्रो गुरुग्राम के साथ अब नोएडा के जेवर एयरपोर्ट को भी जोड़ेगी।
किसी भी शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट ज़ोरदार होना चाहिए। पब्लिक ट्रांसपोर्ट मजबूत होगा तो लोगों को अपनी गाड़ियां घर से निकालने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। इस कनेक्टिविटी के उद्देश्य से मेट्रो, बस सहित यातायात की सभी उच्च स्तरीय सुविधाओं को बेहतर तालमेल देखने को मिलेगा।
पब्लिक ट्रांसपोर्ट का काफी महत्व है। जिले में लगातार जाम भी बढ़ता जा रहा है। हर कोने में आपको ट्रैफिक नज़र आ जाएगा। फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण की व्यापक गतिशीलता योजना सिरे चढ़ी तो भविष्य में फरीदाबाद से मेट्रो उत्तर प्रदेश के नोएडा और जेवर एयरपोर्ट तक जाएगी। इसके अलावा गुरुग्राम को भी मेट्रो से जोड़ा जाएगा।
फ़रीदाबादवासियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट बेहतर होगा तो लोग घरों से अपनी गाड़ियां भी कम ही निकालेंगे। वर्ष 2041 को ध्यान में रखकर तैयार की गई इस योजना को अब सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा, जिसमें पब्लिक ट्रांसपोर्टर को मजबूत बनाने, सड़क और फ्लाईओवर के रूप में आधारभूत ढांचा मजबूत करने सहित अनेक विकास कार्यों को भी शामिल किया गया है।
शहर की छोटी सरकार ही नहीं बल्कि प्रदेश सरकार को भी इस दिशा में सार्थक प्रयास करने होंगे। पब्लिक ट्रांसपोर्ट को मजबूत नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में लोगों को और दिक्कतें पेश आएगी। अब पब्लिक ट्रांसपोर्ट को मजबूत बनाने, सड़क और फ्लाईओवर के रूप में आधारभूत ढांचा मजबूत करने सहित अनेक विकास कार्यों को भी शामिल किया गया है।
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…