जब अपने कर्तव्य की सीमाएं लांघकर समाज की भलाई करने की बात आती हैं , तो उसमें फरीदाबाद पुलिस का नाम सबसे पहले ऊपर आता है।
इसी प्रकार का सराहनीय कार्य करते हुए फरीदाबाद पुलिस की महिला टीम ने एंबुलेंस की उपलब्धता के अभाव में प्रसव के दौरान दर्द से कराह रही महिला की पुलिस पीसीआर में ही डिलीवरी करवाने में अहम भूमिका निभाई जिससे जच्चा बच्चा दोनों की जान बच सकी।
महिला ने बेटी को जन्म दिया और अब मां बेटी दोनों की जान सुरक्षित है। रात्रि करीब 12 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना मिली कि संतोश नगर कि एक महिला प्रसव के दर्द के कारण कराह रही है और उनकी मदद के लिए एंबुलेंस नहीं पहुंची है।
सूचना मिलते ही महिला पुलिस थाना 16 ए से महिला प्रधान सिपाही कपिला और महिला सिपाही पूजा अपने सह पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंची।
मौके पर जाकर देखा तो पता चला कि महिला की हालत बहुत गंभीर है और यदि मौका रहते उसे अस्पताल नहीं पहुंचाया गया तो महिला और शिशु दोनों की जान को खतरा हो सकता है।
देरी न करते हुए पुलिस टीम महिला को पीसीआर में लैटाकर बीके हस्पताल के लिए निकल पड़ी परंतु रास्ते में पीसीआर के अंदर ही महिला की डिलीवरी हो गई। महिला पुलिसकर्मियों ने सफलतापूर्वक महिला की डिलीवरी करवाई तथा अब मां बेटी दोनों खतरे से बाहर हैं।
वहां पर मौजूद लोगों ने पुलिस द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य के लिए उनकी प्रशंसा की और उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के सामाजिक कार्य में पुलिस हमेशा आगे रहते हैं। इसलिए फरीदाबाद पुलिस की मौजूदगी में हम खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं।
देर रात एक महिला की डिलिवरी करवाने को लेकर सीपी ओपी सिंह द्वारा टिव्टर पर टिव्ट करके कहा कि पीसीआर में बच्ची का जन्म सहायता करने वाले संवेदनशील पुलिस कर्मियों को सीपी फरीदाबाद ने दिया कमेंडेंशन सर्टिफिकेट क्लास वन और नकद इनाम। यह टिव्ट फरीदाबाद पुलिस के द्वारा सीएम हरियाणा और हरियाणा पुलिस को किया गया। जिसके बाद करीब 104 लोगों ने इस पोस्ट को रिटिव्ट किया है। वहीं 217 लोगों ने लाइक भी किया है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…