हरियाणा सरकार ने अभी प्राइमरी स्कूलों को खोलने का निर्णय टाल दिया है। अंदेशा लगाया जा रहा था कि 15 फरवरी से प्राइमरी स्कूलों को भी खोल दिया जाएगा लेकिन शिक्षा मंत्री कवर पाल गुर्जर ने साफ कर दिया है कि प्राइमरी स्कूलों को अभी नहीं खोला जाएगा नए सत्र में ही प्राइमरी स्कूलों को खोला जाएगा।
दरअसल, महामारी के चलते लगभग पूरा साल ही स्कूल बंद रहे जिसको लेकर विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा हालांकि हालात सामान्य होने के बाद स्कूलों को खोल दिया गया। सरकार द्वारा पहले नौवीं से 12वीं तथा उसके बाद से छठी से आठवीं तक के स्कूलों को खोलने की मंजूरी दे दी गई है।
स्कूलों को खोलने से पहले अभिभावकों से उनकी राय भी ली गई थी जिसके बाद ही स्कूल खोले गए थे वहीं प्राइमरी कक्षाओं को लेकर भी कयास लगाए जा रहे थे कि आगामी 15 फरवरी से प्राइमरी स्कूलों को भी खोल दिया जाएगा लेकिन शिक्षा मंत्री कवर पाल गुर्जर ने बताया कि प्राइमरी स्कूलों को अगले सेशन में ही खोला जाएगा। फिलहाल प्राइमरी स्कूल के बच्चे ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से अपनी पढ़ाई कर रहे हैं।
शिक्षा मंत्री गुर्जर ने बताया कि अब इन कक्षाओं के लिए स्कूल अगले सेशन में ही खुलेंगे। यानी अप्रैल के बाद ही अब प्राइमरी स्कूलों में नियमित पढ़ाई शुरू हो पाएगी। इस संदर्भ में शिक्षा विभाग ने शिक्षा मंत्री के पास फाइल बनाकर भी भेज थी, लेकिन सरकार ने फाइल यह कहकर लौटा दी है कि अब स्कूल खोलने का समय नहीं बचा है। वैसे भी वैक्सीनेशन की प्रक्रिया चल रही है और सरकार बच्चों के मामले में किसी तरह का रिस्क लेने के मूड में नहीं है।
आपको बता दें कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में करीब 23 लाख विद्यार्थी पढ़ते हैं, जबकि 29 लाख के करीब विद्यार्थी निजी स्कूलों में पढ़ाई करते हैं।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…