देश के जवान हमारे लिए क्या कुछ नहीं कर जाते, हमे सुरक्षित रखने के लिए अपनी जान जावा बैठते है ये सैनिक। महीनो तक अपने परिवार से दूर देश की सुरक्षा, लोगो की सुरक्षा करना अपना कर्त्तव्य मानते है, मगर हम यहां बैठे देश के इन जवानो को क्या दे रहे है ?
जब यही जवान दुश्मनो के खिलाफ मैदान में जंग लड़ने के लिए उतरते है और देश को बचाने के लिए अपना बलिदान देते है तो हम क्या करते है? ये कुछ सवाल है जिनके बारे में हमे सोचना चाहिए क्योंकि अगर ये नहीं है तो हम नहीं है।
इसी सिलसिले में हमने फरीदाबाद जिले में स्तिथ शहीद स्मारक पार्क की जांच की। आज जब हम फरीदाबाद सेक्टर- 12 के शहीद स्मारक पार्क में पहुँचे तो हमने सबसे पहले वहां मौजूद रंगमंच देखा जिसकी इस्थापना 15 अक्टूबर 1995 में की गयी थी जहां हमे जमीन पर कागज, सूखे पत्ते, कूड़ा कचरा, टोटी बोतल, प्लास्टिक के कप पड़े हुए मिले।
रंगमंच आज के जमने में सब जानते है केसा होता है, यह एक ऐसी जगह है जहां लोग फिल्मों का मजा वहां आराम से कुर्सी पर बैठकर लेते है मगर इस रंगमंच की हालत इतनी ज्यादा ख़राब थी की उसकी खूबसूरती वक्त के साथ ढल चुकी है। वहां बैठकर फिल्म देखना तो दूर आप वहां थोड़ी देर ठहर नहीं सकते।
थोड़ी ही दूर हमे कुछ लोग मिले जिन्होंने हमे बताया की एक दौर ऐसा भी था जब यहां समय समय पर मेला लगा करता था, सही तरीके से इसकी देख रेख की जाती थी। 2016 के बाद यहां कोई काम नहीं करवाया गया जैसे पेड़ो की कटाई, सफाई कूड़ा कड़कट कुछ भी नहीं देखा गया क्योंकि इसका काम निजी हाथो में दिया गया है जिसके कारण यहां कोई देख रेख नहीं की जा रही।
रंगमंच के बहार आप आएंगे तो वहां आपको 3-4 बड़े बड़े गड्ढे मिलेंगे जिसमे पोलिथींन, कूड़ा कचरा, बोतल,प्लास्टिक, चिप्स के खाली पैकेट व अन्य गंदगी मिलेगी जिसके साथ भारी मात्रा में बदबू शामिल होगी।
थोड़ी आगे आपको 1 टैंक और 1 जहाज मिलेगा। विजेता मार्क भाग 2 टैंक का इस्तेमाल 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में किया गया था वहीं दूसरी ओर हॉकर हंटर विमान शहीद स्मारक पार्क में है, इस विमान का निर्माण यूनाइटेड किंगडम्स द्वारा किया गया था। इसका भी इस्तेमाल भारत-पाकिस्तान युद्ध में किया गया था।
फरीदाबाद जिले में जितने भी जवान शहीद होते है उनकी तस्वीरें और उनका नाम इस पार्क में स्तिथ एक जगह पर लगाए जाते है। इतनी पवित्र और इज्जत जगह पर लोगो ने इसकी कोई कदर नहीं की है इस कदर गंदगी मचा राखी है की आप वहां खड़े नहीं हो पाएंगे।
लोगो के साथ बातचीत हुई तो हमे पता चला की यहां कोई शौचालय तक नहीं बनवाया गया। इतनी दूर तक फैला ये पार्क बस गंदगी और बदबू में ही सिमटकर रह गया है। इसकी मेन्टेन्स, सुरक्षा करना बेहद जरूरी है।
Written by – Aakriti Tapraniya
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…
रविवार को एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने जवाहर काॅलोनी डबुआ काॅलोनी मेन रोड…
एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का गांव फतेपुर तगा पहुंचने…