फरीदाबाद नगर निगम की कार्यशैली इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। नगर निगम के अन्तर्गत आने वाले वार्डों में कोई ना कोई समस्या हमेशा ही बनी रहती है चाहे वह सीवर की समस्या हो या फिर टूटी सड़कों की। जिले के वार्डों में रहने वाला हर वह व्यक्ति जो किसी न किसी समस्या से जूझ रहा है इन दिनों ट्विटर का सहारा लेना ज्यादा जरूरी समझ रहा है क्योंकि हाल ही में पर्वतीय कॉलोनी निवासी कामिनी की एक ट्वीट भर से ही उसकी समस्या का समाधान हो गया। इसी तर्ज पर अब नगर निगम के नकारापन का दंश झेल रहे लोग यह आशा कर रहे हैं कि उनकी भी समस्या का समाधान एक ट्वीट से हो जाए।
ऐसा ही एक मामला वार्ड 9 से सामने आया है जहां मनोज नामक व्यक्ति की 15 मार्च को शादी है परंतु नंगला एंक्लेव में रहने वाले मनोज सीवर की समस्या से परेशान है। मनोज ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट कर सीवर की समस्या से उन्हें अवगत कराया है।
दरअसल, नंगला एंक्लेव के लोग पिछले कई सालों से सीवर के गंदे पानी तथा टूटी सड़कों की समस्या से जूझ रहे हैं। वार्ड 9 के अंतर्गत आनी वाली आश्रम वाली सड़क पिछ्ले कई सालों से टूटी पड़ी है और वहां साल के बारह महीनों पानी भरा रहता है।
आलम यह है कि आए दिन यहां से गुजरने वाले लोग चोटिल हो जाते हैं। बरसात के दिनों में तो हालात बद से बदतर हो जाते हैं। वहीं इस गली में रहने वाले मनोज कि अगले माह शादी है। मनोज का परिवार और आसपास रहने वाले लोग यह सोच रहे हैं कि मनोज की बारात कैसे जाएगी। आपको बता दें कि इस सड़क के हालात बद से बदतर हैं।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि उन्होंने पार्षद, विधायक नगर निगम अधिकारियों को कई बार शिकायत कर ली परंतु कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। सीवर की समस्या से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
क्या कहना है पार्षद का
वार्ड नंबर 9 के पार्षद महेंद्र भड़ाना का कहना है कि वार्ड नंबर 9 में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट लगना था जिसके लिए योजना करीब साल भर पहले ही बना दी गई थी परंतु कोरोना के चलते काम 6 महीने के लिए स्थगित कर दिया गया वहीं नगर निगम ठेकेदारों को भी भुगतान नहीं कर रहा है। अब सीवर ट्रीटमेंट प्लांट डालने का काम शुरू कर दिया गया है। कुछ ही हफ्तों में समस्या का समाधान हो जाएगा।
Written by Rozi Sinha
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…