नगर निगम मेयर सुमन बाला के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर वार्ड पार्षदों ने आज मेयर कैंप कार्यालय में एक मीटिंग का आयोजन किया तथा मीटिंग में एसडीओ के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की।
दरअसल, बीते दिन नगर निगम मेयर सुमन बाला एनआईटी 5 के सेंट जोसेफ स्कूल के पास स्थित शौचालय का निरीक्षण करने के लिए गई थी जहां पर एसडीओ सुरेंद्र खट्टर के द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। एसडीओ सुरेंद्र खट्टर ने मेयर सुमन बाला पर सरकार को बदनाम करने के आरोप लगाए तथा कहा कि वह एक प्रोपेगेंडा चला रही हैं, सीएम तो उनकी शिकायत कर दी तब भी कुछ नहीं होने वाला। आपको बता दें कि शौचालय के विषय नगर निगम मेयर को काफी लंबे समय से शिकायतें मिल रही थी जिस पर कार्यवाही करते हुए नगर निगम मेयर शौचालय के निरीक्षण के लिए गई थी।
नगर निगम मेयर सुमन बाला ने इस बात की शिकायत निगमायुक्त यशपाल यादव से की जिस पर कार्यवाही करते हुए निगमायुक्त ने एसडीओ सुरेंद्र खट्टर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
वही आज वार्ड पार्षद मेयर कैंप कार्यालय पहुंचे और मेयर सुमन बाला के साथ मुलाकात की। मीटिंग में दीपक चौधरी, सुरेंद्र अग्रवाल, ललिता यादव, जसवंत सिंह, जयवीर खटाना, महेंद्र सिंह, राकेश गुर्जर, बीर सिंह नैन, रतनपाल, उपस्थित रहे। पार्षदों ने इस घटना का कड़े शब्दों में विरोध किया और एसडीओ के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की।
पार्षद दीपक चौधरी ने बताया कि नगर निगम की कार्यशैली पर अफसरशाही हावी है जिसके कारण वह पार्षदों से लेकर आम जनता तक को कुछ नहीं समझते। वही भ्रष्टाचार के मामलों में भी नगर निगम का कोई सानी नहीं है। नगर निगम अधिकारियों से जब किसी विषय को लेकर जानकारी मांगी जाती है तो वह इस तरह की प्रक्रिया है देते हैं।
वही अब इस मामले की जानकारी प्रदेश के गब्बर अनिल विज तक जा पहुंची है। विज ने अपने एक आधिकारिक बयान में कहा है कि इस मामले की रिपोर्ट मेयर से मांगी गई है। रिपोर्ट आने के बाद एसडीओ के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
Written By Rozi Sinha
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…