पिछले दिनों जहां फरीदाबाद के निगम के अधीन शौचालयों का निरीक्षण करने निकली मेयर सुमन बाला के साथ बदसलूकी करने वाले एसडीएम पर कार्यवाही अमल में लाई गई। वहीं अब एक अन्य मामले में भी लापरवाही बरतने वाले कार्यकारी अभियंता पर गाज गिरी है। दरअसल, बल्लभगढ़ डिवीजन के कार्यकारी अभियंता को निगम आयुक्त द्वारा उन्हें कार्यभार से हटा दिया गया है।
दरअसल, या वाक्या बुधवार का है जब बल्लभगढ़ स्थित वार्ड नंबर 2 निवासी कन्हैया कुमार द्वारा अपने घर में सीवरेज युक्त पेयजल की समस्या को लेकर बल्लभगढ़ डिवीजन के कार्यकारी अभियंता जीपी वाधवा से बात की गई थी। कन्हैया से मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने कार्यकारी अभियंता को यह भी बताया कि उनके पास गंदे पानी की फोटोस भी हैं। बस तो फिर क्या था कार्यकारी अभियंता का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और वह कहने लगे कि ‘यार तू ज्ञान देने आया है क्या, पहले मेरी बात तो सुन ले’।
जब सोशल मीडिया के माध्यम से यह पूरा वाक्य और कार्यकारी अभियंता द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्द को लेकर बवाल मचा तो इस पर निगम आयुक्त ने सकारात्मक ऊर्जा दिखाते हुए उन्होंने तुरंत प्रभाव से जीपी वधवा को कार्यभार से हटा दिया। उन्हें अब इलेक्ट्रिकल और एडवरटाइजमेंट का कार्यभार दिया गया है। वहीं, बल्लभगढ़ उपखंड के कार्यकारी अभियंता का जिम्मा अब मदनलाल को सौंपा गया है।
कहीं ना कहीं सरकार के आला अधिकारियों द्वारा अपनी सरकारी शक्ति के चलते आमजन हो या फिर अन्य जनप्रतिनिधियों से भी टकराव लेने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते थे। मगर दिन प्रतिदिन बढ़ती सख्ती और निगमायुक्त द्वारा लिए गए कड़े फैसले के बाद अब लगता है कि ऐसे अधिकारियों की खैर ली जाएगी जो भी इस तरह की बदसलूकी करेगा या फिर लापरवाही करता हुआ देखा जाएगा, तो ऐसे में अब उन पर नकेल कसना तो लाजमी है
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…