फरीदाबाद, 05 फरवरी। केंद्र एवं राज्य सरकारों के संयुक्त तत्वाधान में गत 3 फरवरी से आगामी 14 दिनों तक मनाए जाने वाले वर्ल्ड हियरिंग डे के संबंध में आज उपायुक्त यशपाल ने संबंधित विभागों के अधिकारियों की एक बैठक ली।
इस बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि वर्ल्ड हियरिंग डे को संयुक्त रूप से बनाए जाने की सभी प्रयासों पर अधिकारी गंभीरता दिखाए और इस संबंध में अधिक से अधिक जागरूकता के साथ लोगों को जोड़ें।
उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति के कान में होने वाली समस्या से उसके आजीवन दैनिक दिनचर्या पर खासा प्रभाव पड़ता है। जिसके चलते उसकी दैनिक दिनचर्या बाधित होती है।
इस बात को ध्यान में रखते हुए संबंधित विभागों के अधिकारी अपने अधीनस्थ लोगों को इस संबंध में जागरूकता फैलाने के लिए स्कूल, एनजीओ, स्वास्थ्य विभाग, नगर परिषद, पंचायत जैसे इकाइयों के साथ मिलकर संयुक्त रूप से जागरूकता अभियान चलाएं।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार की समस्या का समाधान संबंधित विभाग के विशेषज्ञों द्वारा समय रहते किए जाने पर इस समस्या के जीवन में पड़ने वाले प्रभाव को कम किया जा सकता है। इसलिए सभी को इस संबंध में योजनाबद्ध तरीके से कार्य करना चाहिए ताकि कम उम्र में इस प्रकार की समस्या से बच्चों व पात्र व्यक्ति को समय रहते जागरूकता के साथ संभाला जा सके
और उसकी दिनचर्या में होने वाले प्रभाव को कम किया जा सके। इस दौरान जिला सिविल सर्जन ने बताया कि इस संबंध में विशेष तौर पर कार्य योजना बनाकर संबंधित टीमों के साथ जागरूकता फैलाने हेतु ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में कैंप लगाए जा रहे हैं।
जहां पर लोगों को जागृत किए जाने हेतु विशेषज्ञ द्वारा विचार विमर्श कर उन्हें हियरिंग ऐड जैसी सुविधाओं का लाभ दिए जाने पर बताया जा रहा है। इस अवसर पर स्वास्थ्य, नगर परिषद, समाज कल्याण सहित संबंधित विभागों के अधिकारी विशेष तौर पर उपस्थित थे।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…