1 मार्च से 60 साल से ऊपर वाले बुजुर्ग और 45 साल से लेकर 59 साल तक के बीमार व्यक्तियों का टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था। इस अभियान में तेजी लाते हुए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 24 घंटे सातों दिन टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए 8 स्वास्थ्य केंद्रों को चयनित किया गया है। यह सुविधा बुधवार से शुरू की जाएगी।
इसके अलावा 34 निजी व सरकारी अस्पताल ऐसे होंगे जिन्हें सप्ताह के सातों दिन 9:00 से 4:00 बजे तक टीका लगाया जाएगा। जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक सूची जारी की गई है। जिसमें बीके अस्पताल, एफ आर यू वन और दो है ।
वहीं निजी अस्पतालों में अर्श अस्पताल सेक्टर 78, डॉक्टर टुडे nit-5 नंबर, संतोष अस्पताल एनआईटी नंबर 3, पवन अस्पताल sector-56 और सेक्टर 28 संस्कार मेडिकल सेंटर पर 24 घंटे टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध होगी। इन सेंट्रो पर जाकर कोई भी व्यक्ति कभी भी किसी भी दिन टीका लगवा सकता है।
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी सूची में बताया गया है कि बल्लभगढ़ स्वास्थ्य केंद्र, खेड़ी कला, कौराली, पाली, तिगांव, मुजेसर और एसजीएम नगर सेक्टर 21 स्वास्थ्य केंद्र पर 7 दिन तक टीके लगाए जाएंगे। वहीं निजी अस्पतालों की बात करें तो मानवता, सुप्रीम, सर्वोदय, गोयल, ऑर्थो व ट्रामा सेंटर मेडिकल अस्पताल, नोबेल,ब अपूर्वा नर्सिंग होम, सेंटर ऑफ साइट, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, पार्क अस्पताल, केदार , होंडा मेडिकल सेंटर, आर के अस्पताल, शांति देव, एसकेजी अल्फा, फॉर्टिस, क्यूआरजी, एसएसबी, एशियन, मेट्रो मेडिचेक ऑर्थो, सर्वोदय सेक्टर 19, पवन अस्पताल, तेजिंदर सिंह एस्कॉर्ट चैरिटेबल ट्रस्ट, वेदांता अस्पताल में सातों दिन टीका लगाया जाएगा।
लेकिन इनका समय सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम के 4:00 बजे तक का रहेगा। इसके अलावा जिले के कुछ ऐसे अस्पतालों को भी चयन किया गया।
जिसमें हफ्ते के 4 दिन ही टीकाकरण का अभियान चलाया जाएगा। उन अस्पताल के नाम ईएसआई मेडिकल कॉलेज, संजय कॉलोनी, सेहतपुर,आदर्श नगर, एसी नगर, एतमादपुर, भारत कॉलोनी, भीम बस्ती, डबुआ कॉलोनी, हरी विहार , मेवला, नंगला,सारन प्रतापगढ़, शिव दुर्गा विहार, सुभाष कॉलोनी, आनंदपुर दयालपुर, धौज, फतेहपुर बिल्लौच, फतेहपुर तगा मोहना, पन्हेरा खुर्द, सीकरी स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा सिविल डिस्पेंसरी सेक्टर 7 व सूरजकुंड और ईएसआई सेक्टर 8, सेक्टर 27b, सेक्टर 19 एनआईटी 1,2 व 5 और जवाहर कॉलोनी में हफ्ते के चार दिन टीका लगाया जाएगा। जो कि सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार होगा।
सीएमओ डॉ रणधीर सिंह पुनिया का कहना है कि टीकाकरण अभियान को तेज करने के लिए यह योजना बनाई गई है। इसको बुधवार को लागू कर दिया जाएगा। केंद्रों पर हर प्रकार की सुविधा मौजूद रहेगी। कभी भी जाकर टिकवा लगा सकते हैं।
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…