Categories: Uncategorized

पाकिस्तान से विस्थापित पांच महिलाओं को सिलाई मशीनें की भेंट

भारत विकास परिषद माधव शाखा द्वारा गत दिवस विश्व महिला दिवस के अवसर पर गांव नंगला में आयोजित कार्यक्रम में पाकिस्तान से विस्थापित होकर फरीदाबाद में रह रही पांच महिलाओं को पैडल वाली सिलाई मशीनें वितरित कीं।

सिलाई मशीनें प्राप्त करने वाली लाभपात्रों में कुमारी जमना, मैडम बलराम, कुमारी लक्ष्मी, श्रीमती भागभरी व कुमारी कौशल शामिल रहीं, जिन्होंने इस नेक कार्य के लिए संस्था का आभार व्यक्त किया, इससे अब वे अपना व अपने परिवार का गुजर-बसर कर सकेंगी।

पाकिस्तान से विस्थापित पांच महिलाओं को सिलाई मशीनें की भेंट

इस मौके पर भाविप माधव शाखा की प्रधान निधि जैन, सचिव प्रदीप गोयल व सहसचिव नरेंद्र बंसल ने समारोह में शामिल हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरियाणा प्रांत सम्पर्क प्रमुख गंगाशंकर मिश्र, महानगर बौद्धिक प्रमुख लक्ष्मण सिंह, राष्ट्रीय सेविका समिति की प्रांत संचालिका रजनी गुलाटी, प्रांत संयोजक अरुण वालिया, सह प्रांत संयोजक महेश बजाज, सरबत दा भला चैरिटेबल संस्था के सेवादार कुलदीप सिंह साहनी, टोनी पहलवान, अनिल गोयल व गंगाराम का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरियाणा प्रांत सम्पर्क प्रमुख गंगाशंकर मिश्र ने कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए भारत विकास परिषद माधव शाखा द्वारा आज विश्व महिला दिवस के मौके पर महिलाओं को सिलाई मशीनें भेंट करना सराहनीय कार्य है, इससे ये जरूरतमंद महिलाएं अपना व अपने परिवार के लिए जीविकापार्जन करने में सहायक होंगी, जिससे इन परिवारों के साथ समाज व देश का भी उत्थान होगा।

वहीं भाविप माधव शाखा की प्रधान निधि जैन, सरबत दा भला चैरिटेबल संस्था के सेवादार कुलदीप सिंह साहनी व टोनी पहलवान ने कहा कि सबको एक होकर देश के विकास के लिए सोचना चाहिए। ऐसा करने से ही हमारा देश एक सशक्त भारत बन सकेगा। सभी को जरूरतमंदों की मदद के लिए आर्थिक सहायता अवश्य करनी चाहिए। महिला दिवस के मौके पर आयोजकों ने सभी महिलाओं को गुलाब के फूल भेंट कर महिला दिवस की हार्दिक शुभकमनाएं दीं।

Avinash Kumar Singh

Recent Posts

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी कर…

2 months ago

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 14)…

2 months ago

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष्य में…

2 months ago

पुलिस का दुरूपयोग कर रही है भाजपा सरकार-विधायक नीरज शर्मा

आज दिनांक 26 फरवरी को एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा ने बहादुरगढ में दिन…

2 months ago