राजकीय महिला महाविद्यालय फरीदाबाद की एनएसएस स्वयंसेवक काजल सिंह को विश्वविद्यालय स्तर पर दूसरे सर्वश्रेष्ठ एनएसएस स्वयंसेवक के रूप में माननीय कुलपति प्रोफेसर राजबीर सिंह द्वारा सावरज सदन सम्मेलन हॉल, महार्षि दयानंद यूनिवर्सिटी, रोहतक में 9 मार्च, 2021 को सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि काजल सिंह जिला स्तर पर सामूहिक रूप से (लड़के एवं लड़कियों दोनों में) तीसरी सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक के रूप में चयन की गई थी और आगे विश्वविद्यालय स्तर पर उन्होंने दूसरा सर्वश्रेष्ठ एनएसएस स्वयंसेवक का स्थान हासिल किया। उन्हें प्रमाण पत्र और 4000 रुपये की पुरष्कार राशि दी गई। उन्हें हरियाणा के 8 जिलों के 21 एनएसएस स्वयंसेवकों के बीच में से इस पुरस्कार के लिए चुना गया।
डॉ रचना सैनी, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी राजकीय महिला महाविद्यालय को विश्वविद्यालय स्तर पर तीसरे सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रम अधिकारी के रूप में सम्मानित किया गया जिसके लिए उन्हें प्रमाण पत्र और 6000 रुपये की राशि दी गई। आदरणीय प्राचार्य श्रीमती नम्रता शर्मा ने उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और राष्ट्र के लिए वास्तविक सेवा करने के लिए प्रेरित किया।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…