अगर आपको अभी तक टीका नहीं लगा है। तो आपके लिए खुशखबरी है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लेकर हर गली व नुक्कड़ पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान रविवार से चलाया जाएगा। जिसके लिए जिले के सभी आरडब्ल्यूए से बात की जा चुकी है।
इसके अलावा गांव में कार्य करने वाली आशा वर्कर भी अपने एरिया में लगाकर टीका लगवाए। टीकाकरण अभियान को तेज करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा हर गली हर सेक्टर में टीकाकरण अभियान को लेकर दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं।
इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग गांव गांव के घर जाकर भी टीकाकरण सेंटर बनाएगा। जहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रहेगी और टीकाकरण करेंगे। जो भी लोग पीएससी, सिविल अस्पताल व अन्य जगहों पर जाकर टीका नहीं लगा सकते हैं। वह अपनी सुविधा के अनुसार अपने आसपास वाले सेंटर पर जाकर टीका लगा सकते हैं।
सेक्टर 15 आरडब्ल्यूए के प्रधान नीरज चावला ने बताया कि सेक्टर 7 की डिस्पेंसरी की एमओ डॉक्टर शिवानी के द्वारा 15 मार्च को सेक्टर 15 स्थित कम्युनिटी सेंटर में सुबह 10:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक कोवैक्सीन लगाई जाएगी। जिसके लिए बुजुर्गों को अपने साथ एक आधार कार्ड लेकर आना होगा। यह वैक्सीन फ्री ऑफ कॉस्ट लगाई जाएगी।
वहीं ईएसआईसी हॉस्पिटल के द्वारा सेक्टर 16 स्थित कम्युनिटी सेंटर में सोमवार को टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। जिसमें सेक्टर 16 के आसपास रहने वाले 60 साल से ऊपर वाले बुजुर्ग व 45 साल से 59 साल तक के बीमार व्यक्तियों को को वैक्सीन लगाई जाएगी।
जिसके लिए उनको अपने साथ एक आधार कार्ड की कॉपी लानी होगी। यह टीका फ्री ऑफ कॉस्ट लगाई जाएगी। सीएमओ डॉ रणदीप सिंह पूनिया का कहना है कि उनके द्वारा जिले की कई आरडब्ल्यूए से बात की गई है और उनके एरिया में संबंधित एमओ जाकर टीकाकरण अभियान चलाएंगे। आंकड़ों के अनुसार शनिवार को 17 सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर 1020 60 साल से ऊपर बुजुर्गों टीका लगाया गया। वहीं निजी अस्पतालों में 1122 बुजुर्गों को टीका लगाया। इसके अलावा 1160 सरकारी स्वास्थ्य केंद्र व 1403 निजी अस्पतालों में बीमार व्यक्तियों को टीका लगाया गया। शनिवार को कुल 2780 लोगों को टीका लगा।
अभी तक प्रदेश की जनता ने हरियाणा रोडवेज की बसों पर सिर्फ़ 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ'…
प्रदेश के जिन छात्रो ने इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के एग्जाम दिए…
अभी हाल ही में हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 12 वी का रिज़ल्ट जारी किया है,…
हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा में सतर्कता…
प्रदेश के जिन छात्रों ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी है यह खबर उनके…