Categories: Faridabad

ठेले वाले की परेशानी को खुद सुनने पहुंचे सीपी ओ पी सिंह

हमने अक्सर यही सुना है कि अधिकारी आम जनता की परेशानी को कभी सुनता नहीं है। लेकिन जिले में ऐसा अधिकारी भी है, जो आम जनता की शिकायत पर खुद ही सुनने के लिए उसके पास पहुंच जाता है।

वह जिले का एक बहुत बड़ा अधिकारी होने के बावजूद भी उसको किसी प्रकार की कोई परेशानी व शर्म नहीं आती है, कि वह एक छोटे व्यक्ति के पास उसी की परेशानी को सुनने के लिए उसके पास जा रहा है। जी हां हम बात कर रहे हैं फरीदाबाद पुलिस के कमिश्नर ओपी सिंह की।

ठेले वाले की परेशानी को खुद सुनने पहुंचे सीपी ओ पी सिंह

शनिवार को फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर ऑफिस सिंह सेक्टर 15 मार्केट में एक ठेले वाले की परेशानी को सुनने के लिए खुद ही उसके पास पहुंच गए। सेक्टर 15 में ठेला लगाने वाले अमरजीत ने कुछ दिन पहले पुलिस आयुक्त को शिकायत की थी, कि मार्केट एसोसिएशन और पुलिस चौकी उन्हें ठेला लगाने नहीं दे रही है।

जिसके बाद पुलिस आयुक्त खुद अमरजीत से मिलने के लिए पहुंच गए और उसकी समस्या को सुने और वहीं पर ही उसकी समस्या का समाधान कर दिया। शनिवार शाम पुलिस आयुक्त अमरजीत से मिलने सेक्टर 15 मार्केट पहुंचे। जहां पर मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मौजूद थे। इसके अलावा सेक्टर 15 आर डब्ल्यू ए के प्रधान नीरज चावला भी मौके पर मौजूद थे।

उन्होंने पुलिस आयुक्त को बताया कि वेंडिंग जोन में केवल 37 खेलें लगाने की अनुमति है मगर यहां सेक्टर 15 में ज्यादा ठेले होने की वजह से मार्केट में जाम लग जाता है। जिसके चलते पुलिस आयुक्त ने कहा जब तक संबंधित विभाग कोई उचित निर्णय नहीं लेता है। तब तक ठेले वालों को कोई परेशान नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि मार्केट में जो जाम लगता है उसके लिए पुलिस चौकी को निर्देश दिए हैं। कि वह उस जाम से निपटने के लिए कोई प्लानिंग करें।

उन्होंने कहा कि ठेले से एक व्यक्ति का परिवार चलता है। अगर उसका काम बंद हो जाएगा। तो परिवार की आय का जरिया भी बंद हो जाएगा। अगर इतने सारे ठेले लग रहे हैं उसमें एक ठेला अगर और लग जाएगा तो कोई आफत नहीं आ जाएगी।

लेकिन उस व्यक्ति का परिवार का भरण पोषण हो जाएगा। जिसके बाद सभी मार्केट एसोसिएशन और आरडब्ल्यूए ने मंजूरी दे दी। इस दौरान पुलिस आयुक्त ने वेंडिंग जोन में लगे ठेले पर से भेलपुरी और चाय का आनंद भी लिया। वहीं प्रत्येक ठेले वाले से मिलकर बातचीत की।

साथी ठेले वालों से यह भी पूछा गया कि कोई पुलिसकर्मी या अन्य कोई व्यक्ति उनको किसी तरह से कोई परेशानी तो नहीं करता है। लेकिन सभी ने यही कहा कि कोई भी व्यक्ति उनको परेशान नहीं करता है। बस उनको ठेले लगाने की परमिशन दे दी जाए। जिसके बाद सभी ठेले वालों के साथ उन्होंने सेल्फी ली और उसको ट्विटर अकाउंट से सार्वजनिक भी की।

Avinash Kumar Singh

Recent Posts

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

10 hours ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

11 hours ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

4 days ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

2 weeks ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

2 months ago

भाजपा को पूरी ताकत से लाओ, क्षेत्र की तस्वीर बदलने का काम मेरा : ओल्ड फरीदाबाद विधानसभा प्रत्याशी विपुल गोयल

भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…

2 months ago