Categories: FaridabadHealth

हर गली व नुक्कड़ पर चलाया जाएगा टीकाकारण अभियान

अगर आपको अभी तक टीका नहीं लगा है। तो आपके लिए खुशखबरी है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लेकर हर गली व नुक्कड़ पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान रविवार से चलाया जाएगा। जिसके लिए जिले के सभी आरडब्ल्यूए से बात की जा चुकी है।

इसके अलावा गांव में कार्य करने वाली आशा वर्कर भी अपने एरिया में लगाकर टीका लगवाए। टीकाकरण अभियान को तेज करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा हर गली हर सेक्टर में टीकाकरण अभियान को लेकर दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं।

हर गली व नुक्कड़ पर चलाया जाएगा टीकाकारण अभियान

इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग गांव गांव के घर जाकर भी टीकाकरण सेंटर बनाएगा। जहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रहेगी और टीकाकरण करेंगे। जो भी लोग पीएससी, सिविल अस्पताल व अन्य जगहों पर जाकर टीका नहीं लगा सकते हैं। वह अपनी सुविधा के अनुसार अपने आसपास वाले सेंटर पर जाकर टीका लगा सकते हैं।

सेक्टर 15 आरडब्ल्यूए के प्रधान नीरज चावला ने बताया कि सेक्टर 7 की डिस्पेंसरी की एमओ डॉक्टर शिवानी के द्वारा 15 मार्च को सेक्टर 15 स्थित कम्युनिटी सेंटर में सुबह 10:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक कोवैक्सीन लगाई जाएगी। जिसके लिए बुजुर्गों को अपने साथ एक आधार कार्ड लेकर आना होगा। यह वैक्सीन फ्री ऑफ कॉस्ट लगाई जाएगी।

वहीं ईएसआईसी हॉस्पिटल के द्वारा सेक्टर 16 स्थित कम्युनिटी सेंटर में सोमवार को टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। जिसमें सेक्टर 16 के आसपास रहने वाले 60 साल से ऊपर वाले बुजुर्ग व 45 साल से 59 साल तक के बीमार व्यक्तियों को को वैक्सीन लगाई जाएगी।

जिसके लिए उनको अपने साथ एक आधार कार्ड की कॉपी लानी होगी। यह टीका फ्री ऑफ कॉस्ट लगाई जाएगी। सीएमओ डॉ रणदीप सिंह पूनिया का कहना है कि उनके द्वारा जिले की कई आरडब्ल्यूए से बात की गई है और उनके एरिया में संबंधित एमओ जाकर टीकाकरण अभियान चलाएंगे। आंकड़ों के अनुसार शनिवार को 17 सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर 1020 60 साल से ऊपर बुजुर्गों टीका लगाया गया। वहीं निजी अस्पतालों में 1122 बुजुर्गों को टीका लगाया। इसके अलावा 1160 सरकारी स्वास्थ्य केंद्र व 1403 निजी अस्पतालों में बीमार व्यक्तियों को टीका लगाया गया। शनिवार को कुल 2780 लोगों को टीका लगा।

Avinash Kumar Singh

Recent Posts

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी कर…

2 months ago

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 14)…

2 months ago

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष्य में…

2 months ago

पुलिस का दुरूपयोग कर रही है भाजपा सरकार-विधायक नीरज शर्मा

आज दिनांक 26 फरवरी को एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा ने बहादुरगढ में दिन…

2 months ago