सोशल मीडिया पर बवाल मचाने वाला YouTubeVsTiktok का ड्रामा अब धीरे धीरे शांत होते हुए नजर आ रहा है, लेकिन इसी बीच CarryMinati एक बार फिर से मैदान में उतर चुके है। जिसके चलते Carry ने 24 मई को 1:43 सेकंड का Yalgaar नाम से एक प्रोमो वीडियो अपने YouTube चैनल पर अपलोड किया है।
जिसमें उन्होंने दिखाया की किस प्रकार उनका YouTubeVsTiktok ड्रामे को लेकर बनाया गया रोस्ट वीडियो हर दिन नए रिकॉर्ड कायम कर रहा था और किस प्रकार उनके प्रशंसको एवं साथ के अन्य साथी YouTubers द्वारा उनको बधाई दी गई।
उसके बाद कैसे अचानक 15 मई की रात को उनका वीडियो डिलीट हो गया जिसके कारण का उन्हें यूट्यूब द्वारा भी कोई उचित कारण नहीं बताया गया।
प्रोमो वीडियो में CarryMinati ने बताया कि उनकी वीडियो डिलीट होने के बाद उनकी क्या प्रतिक्रिया थी और क्या क्या सवाल उनके दिमाग में चल रहे थे। अपनी वीडियो में CarryMinati ने बताया कि उन्हें अपने आप पर पूरा भरोसा है कि उन्होंने आजतक कोई ग़लत काम नहीं किया।
अपनी वीडियो के अंत में CarryMinati ने बताया कि कुछ लोग बोलते है कि कैरी बहुत गंदा रोस्ट करता है लेकिन कैरी रोस्ट करेगा। इस वीडियो के अंत के साथ CarryMinati ने अपने सभी प्रसंशको को सस्पेंस में छोड़ दिया है कि वो क्या करने वाले है।
अब ऐसे में कुछ लोग बोल रहे है कि CarryMinati फिर से YouTubeVsTiktok के ड्रामे को आगे बढ़ाते हुए Tiktok को रोस्ट करेगे, लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि कैरी Tiktok के खिलाफ कोई diss गाना निकालेगे। लेकिन इस बारे मी अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है और सस्पेंस यूहीं बना हुआ है।
वही इसी विषय पर जब इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ी युजेवेंद्र चहल जो खुद Tiktok पर काफी एक्टिव रहते है उन्होंने ट्वीट करते हुए CarryMinati के समर्थन में लिखा कि वेटिंग फॉर Yalgaar तो इससे उनके Tiktok फैंस काफी गुस्सा हुए और उनका काफी मजाक भी बनाया गया।
अब देखना यह होगा कि CarryMinati अपने इस वीडियो में क्या लेकर आते है क्यूंकि उनकी इस वीडियो का उनके प्रशंसकों के साथ साथ Tiktok Creators से लेकर सभी अन्य बड़े YouTubers भी बेसब्री से इंतजार कर रहे है क्योंकि इस वीडियो के आते ही CarryMinati 20 मिलियन सब्सक्राइबर वाले भारत के दूसरे इंडिविजुअल क्रिएटर बन जायेगे।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…