वाहनों के ओवरलोडिंग की समस्या से जूझ रहे लोगों को अब राहत की सांस मिलेगी। ओवर लोडिंग करने वाले वाहन चालक लगातार सरकार के आदेशों की अवहेलना करते रहे हैं। ऐसे में कई वाहन चालकों के लाइसेंस भी रद्द किए जा चुके हैं परंतु कोई सही परिणाम सामने नहीं आया।
ओवरलोडिंग की समस्या से निजात पाने के लिए निरंतर पूरी कोशिश की जाती रही है। अवैध वाहनों और ओवरलोडिंग आदि के चालान काट कर केवल 3 महीनों में ही 96 करोड़ की कलेक्शन की गई है।
अवैध वाहनों में ओवरलोडिंग वाहनों के चालान भी काटे जाते हैं। इन वाहन चालकों पर कई प्रकार के जुर्माने भी लगाए गए। प्रतिदिन 70 से 80 लाख के चालान केवल ओवरलोडिंग व अवैध वाहनों के ही काटे जा रहे हैं।
हरियाणा एवं परिवहन खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने पंजाब केसरी से बातचीत के दौरान बताया कि 40 सालों के इतिहास में पहली बार वाहनों के ओवरलोडिंग व अवैध वाहनों पर इतनी बड़ी कार्रवाई की जा रही है। मूलचंद शर्मा ने कहा कि कोरोना काल में वे बसें नहीं खरीद पाए थे। जिस की परमिशन अब सरकार द्वारा प्राप्त की जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि 800 बसें रोडवेज के बेड़े में जल्द ही शामिल की जाएंगी, जिससे ओवरलोडिंग की समस्या से काफी राहत मिलेगी। बजट के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाला बजट आम आदमी के हित में ही होगा। साथ ही विश्वास दिलाया कि सरकार अपना काम बखूबी करेगी।
अभी तक प्रदेश की जनता ने हरियाणा रोडवेज की बसों पर सिर्फ़ 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ'…
प्रदेश के जिन छात्रो ने इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के एग्जाम दिए…
अभी हाल ही में हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 12 वी का रिज़ल्ट जारी किया है,…
हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा में सतर्कता…
प्रदेश के जिन छात्रों ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी है यह खबर उनके…