Categories: India

पुलवामा 2.0 की साजिश को सेना ने किया नाकाम, विस्फोटक से भरी गाड़ी को ….

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों द्वारा रची जा रही एक बड़े आतंकी हमले कि साजिश को भारतीय सेना द्वारा नाकाम कर दिया गया है। आतंकी एक बार फिर से विस्फोटक से भरी कार के जरिए 2019 में किए गए पुलवामा हमले जैसी साजिश को अंजाम देनी की प्लैनिंग कर रहे थे।

लेकिन इस बार समय रहते सेना को इस साजिश कि जानकारी प्राप्त हो गई और उनके द्वारा इस साजिश को नाकाम कर दिया और बाद में एहतियात के साथ विस्फोट से भरी कार को सुरक्षाबलों द्वारा विस्फोट कर उड़ा दिया। जिसका वीडियो भी सामने आया जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पुलवामा 2.0 की साजिश को सेना ने किया नाकाम, विस्फोटक से भरी गाड़ी को ….

कश्मीर क्षेत्र की पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ”समय पर मिली जानकारी और पुलवामा पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की कोशिश की वजह से एक कार से आईईडी विस्फोट की साजिश को नाकाम कर दिया गया।” 

इस पूरी साजिश का खुलासा तब हुआ जब एक सफेद रंग की प्राइवेट कार को सुरक्षाबलों द्वारा जांच के दौरान चौकी पर रोकने की कोशिश की गई लेकिन कार चालक तेजी से नाका तोड़ते हुए निकल गया। इसके बाद सुरक्षा बलों ने कार पर कुछ गोलियां चलाई जिसके बाद कार कुछ दूरी पर खाली खड़ी हुई मिली। 

जब सुरक्षाबलों द्वारा गाड़ी की जांच की गई तो जांच के दौरान वाहन में आईईडी पाया गया जिसके बाद मौके पर बम डिस्पोजल स्क्वायड को इसके बारे में सूचना दी गई। विस्फोटक से भरे कार को मौके से ले जाना खतरनाक साबित हो सकता था। इसलिए सुरक्षाबलों द्वारा बम को कार से बाहर भी नहीं निकाला गया। सतर्कता दिखाते हुए सुरक्षाबलों ने आसपास के सभी घरों को खाली कराया और विस्फोटक सहित कार को उड़ा दिया गया। 

इस पूरे घटनाक्रम को सेना द्वारा ड्रोन कैमरा द्वारा रिकॉर्ड किया गया जिसके साफ देखा जा सकता है की किस प्रकार एक गाड़ी में धमाका होता है और धमाके की वजह से एक बड़े धुएं का गुब्बारा पूरे आसमान पर छा जाता है।

सूत्रों से पता चला है कि इस आतंकी घटना को लश्कर-जैश का जॉइंट ऑपरेशन द्वारा अंजाम दिया जाना था। जिसके तहत 60 किलो विस्फोटक से भरी कार को पुलवामा में हुए हमले कि भांति इस्तेमाल किया जाने वाला था।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने इस आतंकी साज़िश के बारे में जानकारी देते हुए हिन्दुस्तान टाइम्स को बताया, ”यह पूरी तरह जैश और लश्कर का जॉइंट ऑपरेशन है। लेकिन हिज्बुल, जैश या टीआरएफ सबकी टेरर फैक्ट्री पाकिस्तान में है।” 

इस आतंकी साज़िश के बारे म पुलिस को सूचना मिली थी कि हिज्बुल मुजाहिद्दीन का आतंकवादी विस्फोट से भरी कार से निकला है। इनपुट में यह जानकारी नहीं मिली थी कि वह किस रूट पर गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना ने सभी संभावित रूटों की जांच की और चेकपॉइंट्स बनाए। संदिग्ध सेंट्रो कार आइखंड में देखा गया। जिसके बाद उसका पीछा कर विस्फोटक से भरी गाड़ी बरामद की गई और उसे उड़ाया गया।

Avinash Kumar Singh

Recent Posts

ओम योग संस्थान ट्रस्ट ने हर्षोल्लास के साथ अपना अपना 26 वां वार्षिक उत्सव

ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…

4 weeks ago

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

1 month ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

1 month ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

1 month ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

2 months ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

3 months ago