हरियाणा में फतेहाबाद के गांव ढिंगसरा की मैट्रिक टॉपर तीन लड़कियों को बेस्ट विलेज अवॉर्ड 2020-21 के तहत उपायुक्त कार्यालय में एक लाख 50 हजार रूपए की धनराशि देकर सम्मानित किया गया। गांव ढिंगसरा को पीसी एंड पीएनडीटी के तहत बेस्ट विलेज अवॉर्ड 2020-21 के लिए भी चुना गया है।
छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए उपायुक्त डॉक्टर नरहरी सिंह बांगड़ ने कहा कि इस योजना के बारे में अन्य विद्यार्थियों को भी अवगत कराना है ताकि विद्यार्थी आगामी परीक्षाओं में भी मेरिट में आते रहें, और इससे भी ज्यादा प्रोत्साहन राशि उन्हें दी जाए।
उपायुक्त ने गांव ढिंगसरा के शांति निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की तीन छात्राओं सोनिका पुत्री सज्जन कुमार, संजोक्ता पुत्री नरेंद्र कुमार व मानसी पुत्री विजेंद्र को 7 हजार,
45 हजार और 30 हजार रुपए राशि के चेक देकर सम्मानित किया तथा साथ ही उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक उन्नति करने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर छात्राओं के अभिभावक भी उनके साथ मौजूद थे।
उपायुक्त नरहरी सिंह बांगड़ा ने कहा कि शिक्षा के बिना सफलता हासिल नहीं की का सकती। हर विद्यार्थी को शिक्षा को सर्वोपरि रखना चाहिए। किसी भी व्यक्ति को जीवन में कामयाबी पाने के लिए शिक्षा को सबसे अधिक महत्व देना होगा।
तभी वह सफलता कि उचाईयो को छू सकेगा। व्यक्ति यदि लक्ष्य बनकर आगे बड़े तो वह मनचाही सफलता को प्राप्त कर सकता है।
पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के तहत बेस्ट विलेज अवॉर्ड के बारे में जानकारी देते देते हुए सीएमओ डॉक्टर मनीष बंसल ने बताया कि जिस गांव की जनसंख्या 5000 से ज्यादा होती है व जिले में सर्वाधिक लिंगानुपात होता है
उसे बेस्ट विलेज अवॉर्ड के लिए चुना जाता है तथा उस गांव की 10 वी में प्रथम, द्वितीय व तृतीया आने वाली लड़कियों को 50 हजार रुपए की राशि ईनाम के तौर पर दी जाती है ।
इस एक्ट के तहत इस बार बेस्ट विलेज 2020-21 अवॉर्ड के तहत 1 लाख 50 रूपए की राशि जिला फतेहाबाद को आबंटित की गई है। सीएमओ ने बताया कि गांव ढिंगसरा में सर्वाधिक लिंगानुपात होने के कारण इसे बेस्ट विलेज अवार्ड के लिए चुना गया है। गांव ढिंगसरा में लिंगानुपात 1448 पाया गया जबकि गांव की जनसंख्या 5266 है।
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…