Echelon इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट ज़ोरो – शोरो से चल रहा है। आज टूर्नामेंट में तीन मुकाबले हुए। पहला महाराजा उम्मेद सिंह क्रिकेट अकादमी और हथीन के बीच दूसरा मुकाबला किंग्स क्लब बनाम भगत सिंह टाइगर के बीच में खेला गया। तीसरा आरडीगी इंफोटेक बनाम एक्यूरेट डीग्री के बीच में खेला गया।
पहला मुकाबला हथीन की टीम ने आसानी से 4 विकटों से जीत लिया। दूसरा मुकाबला भगत सिंह टाइगर ने 1 विकेट से और तीसरा मुकाबला एक्यूरेट डीग्री की टीम ने आसानी से 8 विकेट रहते हुए जीता।
पहले मुकाबले में सबसे अधिक रन महाराजा उम्मेद क्रिकेट टीम की तरफ से सक्षम(28) ने बनाये। हथीन की तरफ से सम्राट ने 34 रनों की ज़ोरदार पारी खेली। यह मैच टूर्नामेंट का 23वा मैच था। जिसको आसानी से हथीन की टीम ने अपने कब्ज़े में कर लिया। महाराजा उम्मेद क्रिकेट टीम की तरफ से सबसे अधिक विकेट पंकज ने लिए।
आज का दूसरा मुकालबा किंग्स क्लब बनाम भगत सिंह टाइगर के बीच में खेला गया जो रनों के हिसाब से बहुत छोटा रहा। किंग्स क्लब ने मात्र 89 रनों का लक्ष्य भगत सिंह टीम को दिया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भगत सिंह टीम को 9 विकेट गवानी पड़ी। इस मैच में भगत सिंह टीम के मैन ऑफ़ द मैच सागर रहे जिन्होनें बल्ले से 14 रन बनाये और गेंदबाज़ी से 3 विकेट चटकाए।
आज का तीसरा मैच और श्रृंखला का 25वां मुकाबला आरडीगी इंफोटेक बनाम एक्यूरेट डीग्री के बीच में खेला गया। काफी कम स्कोर इस मैच में बन सका। आरडीगी इंफोटेक 65 रनों पर लुढ़क गई। छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए 2 विकेट पर 66 रन बकर एक्यूरेट डीग्री ने यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।
इस मैच में मैन ऑफ़ द मैच एक्यूरेट डीग्री के पार्थ रहे जिन्होनें शानदार गेंदबाज़ी कर 3 विकेट चटकाए।पहले मैच में Echelon मैन ऑफ़ द मैच सम्राट को चुना गया जिन्होंने 2 विकेट के साथ 34 रन बनाए। Cornitos बेस्ट कैच ऑफ़ द मैच राहुल को चुना गया
दूसरे मैच की बात करें तो Echelon मैन ऑफ़ द मैच सागर को चुना गया जिन्होंने 3 विकेट के साथ 14 रन बनाए।
Cornitos बेस्ट 6 ऑफ़ द मैच अंकित को चुना गया जोकि किंग्स क्लब के खिलाड़ी थे।
तीसरे मैच की बात करें तो Echelon मैन ऑफ़ द मैच में पार्थ को चुना गया जिन्होंने तीन विकेट लिए।
Cornitos बेस्ट कैच ऑफ़ द मैच गौतम को चुना गया।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…