इस दुनिया में बहुत प्रकार के लोग हैं। एक ऐसा बाप भी है इस दुनिया में जिसने मासूम किशोरी की भिखारी बना दिया। पापा भीख मंगवाते हैं, मैं मना करती हूं तो जलती हुई सिगरेट मेरे सिगरेट में दागते हैं। मैं नरक से भी बदत्तर जिंदगी जी रही हूं। मुझे घर नहीं जाना, पढ़ाई करनी है, इसलिए मैं घर छोड़कर भाग आई, मुझे जेल में डाल दो, चाहे नरक में लेकिन मुझे घर नहीं जाना। यह शब्द रोते हुए एक 14 वर्षीय किशोरी ने कहे।
कोई इंसान कितना गिर सकता है, इसकी झलकियां सामने आती रहती हैं। बच्ची की काउंसलिंग के बाद सीडब्ल्यूसी चेयरपर्सन पदमा रानी ने बताया कि उन्हें गत 28 मार्च होली की रात करीब आठ बजे वार्ड 10 के पार्षद रविंद्र भाटिया से सूचना मिली थी कि करीब 14 वर्षीय मकान के बाहर बैठी हुई रो रही है।
एक पिता अपने बच्चों के लिए मेहनत कर उनकी इच्छा पूरी करता है। लेकिन इस बाप ने कलयुग का परिचय दे दिया। पुलिस जब बच्ची के पास पहुंची तो बच्ची से बातचीत करने का प्रयास किया लेकिन वह डरी थी, जिस वजह से वह बोल नहीं पाई। उन्होंने किशोरी का मेडिकल कराया और उसके बाद उझा रोड स्थित सृष्टि कल्याण समिति ओपन शेल्टर होम में भिजवा दिया।
इस निर्दयी बाप ने सभी हदें पार करदी। इस बाप ने अपनी बेटी को इस कदर प्रताड़ित किया कि वो उसके पास जाने की बजाय नरक में जाना पसंद कर रही है। किशोरी को काउसंलिग के लिए सीडब्ल्यूसी कार्यालय बुलाया गया। जहां पर किशोरी ने काउंसलिंग के दौरान बताया कि वह मूलरूप से बिहार की रहने वाली है। उसके चार भाई हैं। जिनसे भी पिता रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भीख मंगवाता है।
14 वर्ष उम्र ही क्या होती है। इस उम्र में इस कठोर बाप ने अपनी बिटिया को बीड़ी से जलाया। नशे का शौकीन बाप, बच्चों की भीख से नशे पूरे करता है। पुलिस को सख्त कार्यवाई करने की आवश्यकता है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…