कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं छात्रों के भविष्य के लिए काफी महत्वपूर्ण होती है। इन बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर ही विद्यार्थी के भविष्य का आकलन किया जाता है। बोर्ड परीक्षाओं को लेकर विद्यार्थियों में घबराहट देखने को मिलती है।
अगर बात करें भाषाई विषय की तो दोनों ही विषय काफी कठिन है चाहे वह हिंदी हो या अंग्रेजी। अगर आप अंग्रेजी विषय को लेकर घबराए हुए हैं और सोच रहे है कि इस विषय की तैयारी कैसे की जाए तो यह आलेख आपके बेहद काम का हो सकता है।
गवर्नमेंट गर्ल्स मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की अंग्रेजी की लेक्चरर विशाखा गुप्ता बताती हैं कि अंग्रेजी विषय एक महत्वपूर्ण विषय है। अगर इस विषय की तैयारी अच्छे से कर ली जाए तो इस विषय में अच्छे अंक लाना काफी आसान हो जाता है। बोर्ड द्वारा इस बार पाठ्यक्रम को भी कम करवाया गया है वही स्कूल की तरफ से भी बच्चों को पढ़ाने में काफी मेहनत की गई है।
अंग्रेजी व्याकरण की ऐसे करें तैयारी
विशाखा गुप्ता ने बताया कि अंग्रेजी व्याकरण के विषयों को गंभीरता से पढ़ने की जरूरत है। वॉइस, टेंस, नरेशन आदि विषयों को गंभीरता से समझा जाए। परीक्षा पैटर्न के अनुसार इन सभी विषयों के उदाहरण परीक्षा में आ सकते हैं। स्कूल की तरफ से विद्यार्थियों को अन्य गतिविधियों के माध्यम से इन विषयों को समझाया गया है वही इंटरनल एसेसमेंट के तौर पर भी अन्य गतिविधियों का सहारा लिया गया है।
बोर्ड ने जारी नहीं किया अंग्रेजी का सैंपल पेपर
विशाखा गुप्ता ने बताया कि हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से अंग्रेजी विषय का सैंपल पेपर जारी नहीं किया गया है। विद्यार्थियों को प्री बोर्ड के प्रश्न पत्र के माध्यम से पढ़ाया जा रहा है।
गौरतलब है कि महामारी के दौरान विद्यार्थियों के पढ़ने के तरीके में काफी बदलाव देखने को मिला। ब्लैक बोर्ड की जगह स्मार्टफोन और टेबलेट नहीं ले ली वही महामारी के बाद सिलेबस को लेकर भी विद्यार्थी काफी परेशान नजर आए। शिक्षा बोर्ड के द्वारा डेटशीट जारी कर दी गई है वहीं विद्यार्थियों के हित को देखते हुए सैंपल पेपर भी जारी किए गए हैं। बोर्ड की तरफ से हर संभव मदद की जा रही है।
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…