प्रशासन ने जिले के कंटनेमेंट जोन में एक बार फिर बढ़ोतरी की है। संशोधित सूची में कंटेनमेंट जोन की संख्या 41 से बढ़ाकर 59 कर दी गई है। जिलाधीश यशपाल यादव ने कहा कि इन कंटेनमेंट जोन में जिला प्रशासन, प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार द्वारा जारी सभी हिदायतें लागू होंगी।
अब फरीदाबाद जिला उपायुक्त ने कंटेनमेन्ट में जोन की संख्या बढ़ाने के साथ कंटेनमेंट जोन में सख्ताई बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में कंटेंटमेंट जोन में सख्ती से पालन हो सके इसके लिए तीन कमेटियों का गठन किया गया है, इन कमेटियों को भी 3 जोन में विभाजित किया गया है।
इन तीन कमेटियों में चार ऑफिसर रहेंगे ।जो पूरे कंटेनमेंट जॉन पर निगरानी रखेंगे। हर जॉन में चार सदस्यों को शामिल किया गया है ताकि ज़्यादा सखताई से सभी कंटेंट जोन में आदेशों का पालन करवाया जा सके।
ऐसे ही कमेटी एक में फरीदाबाद जॉन को रखा गया है जिसके लिए 4 ऑफिसर को अप्वइंट किया गया है। सबसे पहले ज्वाइंट कमिश्नर एमसीएफ फरीदाबाद के चेयरमैन, असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर फरीदाबाद के मेंबर, तहसीलदार फरीदाबाद की मेंबर तथा मेडिकल ऑफिसर रिप्रेजेंटेटिव सीएमओ शामिल किया गया।
दूसरे कमेटी में बल्लभगढ़ जॉन को शामिल किया गया है। जिसके चार सदस्यों को शामिल काया किया गया है। इसमें पहले नंबर पर ज्वाइन कमिश्नर बल्लबगढ़ जोन के चेयरमैन, दूसरे नंबर पर असिस्टेंट पुलिस कमीशन बल्लभगढ़ के मेंबर, तीसरे नंबर पर तहसीलदार तथा मेडिकल ऑफिसर रिप्रेजेंटेटिव ऑफ सीएमओ शामिल होंगे।
ऐसे ही तीसरे जॉन में एनआईटी जॉन को रखा गया है जिसमें पहले नंबर पर जॉइंट कमिश्नर एनआईटी जॉन बधखल, दूसरे नंबर पर असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर के मेंबर, तीसरे नंबर पर तहसीलदार के मेंबर तथा मेडिकल ऑफिसर के सीएमओ को शामिल किया गया है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…