महामारी ने जब से पैर पसारे हैं, तभी से धार्मिक स्थलों से लेकर हर स्थान इसकी चपेट में आये हैं। अब चैत्र नवरात्र 13-21 अप्रैल में माता मनसा देवी के दर्शन तभी मुमकिन होंगे, जब आप स्लॉट पहले से बुक कराएं। हर श्रद्धालु को दर्शन के लिए 10 से 15 सेकंड मिलेंगे। श्रद्धालु 15 सेकडं भी मां के दीदार के लिए खुश हैं। काफी लंबे समय से श्रद्धालु मां के दरबार नहीं आये हैं।
मां मनसा देवी के बहुत श्रद्धालु हैं। पंचकूला और हरिद्वार स्थित दोनों मंदिरों में रोज़ाना हज़ारों की भीड़ महामारी से पहले आया करती थी। अब महामारी के मद्देनजर श्राइन बोर्ड ने खास तैयारियां की हैं।
हरियाणा में लगातार महामारी के मामलों में इज़ाफ़ा होता जा रहा है। लगातार संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए श्राइन बोर्ड की ओर से 15 मिनट का एक स्लॉट बुक किया जाएगा। एक स्लॉट में ज्यादा से ज्यादा 180 श्रद्धालु शामिल होंगे। हर श्रद्धालु को माता के दर्शन के लिए 10 से 15 सेकंड मिलेंगे। बुजुर्ग, विकलांग और जिन्हें चलने में दिक्कत है उन्हें 40 सेकंड दिए जाएंगे।
मंदिर परिसर में महामारी से बचाव के लिए सैनिटाइजर का भी प्रबंध किया गया है। हरेक स्लॉट से 5 मिनट पहले श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में एंट्री मिलेगी। मंदिर में एंट्री से पहले श्रद्धालुओं के हाथ-पैर धुलवाए जाएंगे। उसके बाद थर्मल स्कैनिंग से गुजरना पड़ेगा। हाथों को सैनिटाइज किया जाएगा। उसके बाद सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए बनाई गई लाइन से होते हुए मुख्य मंदिर तक पहुंचेंगे। किसी भी श्रद्धालु को प्रसाद के साथ भीतर नहीं जाने दिया जाएगा।
महामारी से लड़ा जा सकता है और मां के दर्शन भी पहले की तरह किये जा सकते हैं। सिर्फ सतर्कता और सावधानी से यह संभव है। इन दोनों को ही लोग तव्वजो नहीं दे रहे हैं।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…