यातायात नियमों की जानकारी न होना एक बड़ी समस्या है। इसी कारण काफी दुर्घटनाएं होती हैं और इसी के कारण चालान कटते हैं। संशोधित मोटर वीइकल कानून के कुछ प्रावधानों के लागू होने के बाद से ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर लगने वाले जुर्माने की राशि में भारी बढ़ोतरी हो गई है। इसे लेकर लोगों में भी खासी बैचनी है।
चालान से बचने के लिए काफी लोग पुलिस को ही टक्कर मार देते हैं। हड़बड़ाहट के चक्कर में दुर्घटना हो जाती है। ई-चालान से भी बचने के लिए आपको यह जानकारी होनी बहुत ज़रूरी है। कई बार लोग नए बने नियमों से वंचित रह जाते हैं और ज़्यादा पैसे देकर अपना नुकसान कर बैठते हैं।
दे-दनादन चालान इन दिनों दिल्ली – एनसीएआर में काटे जा रहे हैं। अगर आप घर पर ही अपना ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन का इंश्योरेंस और प्रदूषण प्रमाण पत्र भूल गए हों और सड़क पर चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस आपका चालान काट दे तो भुगतान के समय इन सभी दस्तावेज को दिखाकर आप भारी-भरकम जुर्माने से बच सकते हैं।
ट्रैफिक नियमों को फॉलो करना जरूरी है। अगर इन्हें आप फॉलो नहीं करेंगे तो चालान कटना संभव है। सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस हर वाहन और उसके मालिक का ब्यौरा एकत्रित कर रही है। इसी कवायद के तहत वाहन चालकों के आधार नंबर की जानकारी ली जा रही है। दरअसल, चालान का भुगतान करने के दौरान ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस और प्रदूषण प्रमाण पत्र दिखाने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत इन नियमों के उल्लंघन का जुर्माना माफ कर दिया जाता है।
डिजिलॉकर का उपयोग भी आप कर सकते हैं। यहां आरसी से लेकर प्रदूषण तक सबकुछ रख सकते हैं। ज़रूरत पड़ने पर इन्हें दिखाकर चालान से आप बच सकते हैं।
अभी तक प्रदेश की जनता ने हरियाणा रोडवेज की बसों पर सिर्फ़ 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ'…
प्रदेश के जिन छात्रो ने इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के एग्जाम दिए…
अभी हाल ही में हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 12 वी का रिज़ल्ट जारी किया है,…
हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा में सतर्कता…
प्रदेश के जिन छात्रों ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी है यह खबर उनके…