रेलवे महामारी को गंभीरता से ले रहा है। आमजन अभी भी लापरवाही बरत रहे हैं जिसका खामियाज़ा दूसरे लोगों को उठाना पड़ रहा है। रेलवे महामारी में खास दिशा-निर्देशों के साथ ट्रेनों का संचालन कर रहा है। ट्रेन और रेलवे स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जा रहा है।
देश में महामारी की दूसरी लहर ने दस्तक दे दी है। पहले से भयावह मंज़र अब दिखाई दे रहे हैं। हालांकि अभी रेलवे ने पूरी तरह से ट्रेनों का संचालन नहीं किया है और आरक्षित टिकटों के साथ ही यात्रियों को यात्रा करने का मौका दिया जा रहा है। इसी बीच, रेलवे ने मास्क को लेकर एक नियम जारी किया है, जिसका पालन ट्रेन और रेलवे स्टेशन दोनों पर किया जाना आवश्यक है।
रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर महामारी फैलने का काफी खतरा होता है। इन जगहों पर सावधानी बरतने की ज़रूरत है और अब रेलवे ने रेल से जुड़े परिसर में मास्क को अनिवार्य कर दिया है। इस नियम का पालन ना करने पर जुर्माना लगाने का भी प्रावधान किया है। ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को कई बातों का पालन करने को कहा गया है।
दैनिक केसेस में लगातार बढ़ोतरी के बाद केंद्र सरकार ने सख्ती दिखाई है। रेलवे इसका पालन कर रहा है। रेलवे ने कहा कि अगर अब कोई ट्रेन के भीतर या स्टेशन परिसर में मास्क नहीं पहनता है तो उस पर 500 रुपए तक जुर्माना लगाया जा सकता है। यानी अब यात्रियों को मास्क पहनना अनिवार्य है और ऐसा ना करने पर 500 रुपये का जुर्माना किया जाएगा।
सभी यह जानते हैं कि महामारी फिरसे अपना विकराल रूप ले चुकी है। सबकुछ पता होने के बावजूद लापरवाही की रफ़्तार महामारी की रफ़्तार से अधिक है। मास्क और 2 गज की दूरी जनता ने भुला दिया है।
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने साल 2023 के डायटेटिक्स डे को मिलेट्स (Millets) का अंतरराष्ट्रीय वर्ष…
हरियाणा प्रदेश अपनी सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत को सहेजे है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा…
राजीव कॉलोनी सेक्टर 56 स्थित फोगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने कराटे की ऑल राउंड…
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…