कहां भारत के प्रधानमंत्री पुलिसकर्मियों को महामारी का योद्धा कहते हुए नहीं थकते वहीँ दूसरी तरफ कुछ लोग इन पुलिसकर्मी से बदतमीजी से ट्रीट करते हुए नहीं थकते। कुछ दिनों पहले ही राजधानी दिल्ली का एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ था जिसमें एक दंपति पुलिसकर्मियों को फटकार लगा रहा था। पुलिसकर्मियों का गुनाह बस इतना था कि उन्होंने उस दंपति से मास्क लगाने को कहा था।
महामारी से बचना है तो मास्क लगाना ही पड़ेगा। मास्क हमारे भले के लिए है न कि पुलिस के भले के लिए। फरीदाबाद में एक ऐसी घटना हुई है जिसको सुनकर आप शर्मसार हो जाएंगे।
प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लागू है। लगातार बढ़ते मामलों ने चिंता खड़ी की हुई है। हर तरफ कोहराम मचा है। लाशें जलाने को जगह नहीं है। महामारी विकराल रूप ले चुकी है लेकिन कुछ लोग अभी भी बेचिंत घूम रहे हैं। दरअसल, हुआ यूँ कि एसजीएम नगर इलाके में पुलिसकर्मी गश्त कर रहे थे उसी दौरान उन्हें एक युवक नज़र आया जिसने मास्क नहीं लगाया था।
पुलिसकर्मी ने जब उस युवक से पूछा कि मास्क कहा है तो युवक जो शराब के नशे में था उसने पुलिसकर्मी को गाली दे डाली। हाथापाई करने का प्रयास करने लगा। पुलिसकर्मी जब उसे गिरफ्तार करने का प्रयास करने लगा तो वह युवक पुलिसकर्मी को धक्का देकर साथ में बने एक घर की सीढ़ियों से छत के रास्ते फरार हो गया।
युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। तलाश उसकी जारी है। ऐसे मामले समाज को शर्मसार करते हैं। पुलिसकर्मी उसी के भले के लिए मास्क लगाने को बोल रहे थे लेकिन उस युवक को वह नागवार गुजरा।
अभी तक प्रदेश की जनता ने हरियाणा रोडवेज की बसों पर सिर्फ़ 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ'…
प्रदेश के जिन छात्रो ने इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के एग्जाम दिए…
अभी हाल ही में हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 12 वी का रिज़ल्ट जारी किया है,…
हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा में सतर्कता…
प्रदेश के जिन छात्रों ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी है यह खबर उनके…