कहां भारत के प्रधानमंत्री पुलिसकर्मियों को महामारी का योद्धा कहते हुए नहीं थकते वहीँ दूसरी तरफ कुछ लोग इन पुलिसकर्मी से बदतमीजी से ट्रीट करते हुए नहीं थकते। कुछ दिनों पहले ही राजधानी दिल्ली का एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ था जिसमें एक दंपति पुलिसकर्मियों को फटकार लगा रहा था। पुलिसकर्मियों का गुनाह बस इतना था कि उन्होंने उस दंपति से मास्क लगाने को कहा था।
महामारी से बचना है तो मास्क लगाना ही पड़ेगा। मास्क हमारे भले के लिए है न कि पुलिस के भले के लिए। फरीदाबाद में एक ऐसी घटना हुई है जिसको सुनकर आप शर्मसार हो जाएंगे।
प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लागू है। लगातार बढ़ते मामलों ने चिंता खड़ी की हुई है। हर तरफ कोहराम मचा है। लाशें जलाने को जगह नहीं है। महामारी विकराल रूप ले चुकी है लेकिन कुछ लोग अभी भी बेचिंत घूम रहे हैं। दरअसल, हुआ यूँ कि एसजीएम नगर इलाके में पुलिसकर्मी गश्त कर रहे थे उसी दौरान उन्हें एक युवक नज़र आया जिसने मास्क नहीं लगाया था।
पुलिसकर्मी ने जब उस युवक से पूछा कि मास्क कहा है तो युवक जो शराब के नशे में था उसने पुलिसकर्मी को गाली दे डाली। हाथापाई करने का प्रयास करने लगा। पुलिसकर्मी जब उसे गिरफ्तार करने का प्रयास करने लगा तो वह युवक पुलिसकर्मी को धक्का देकर साथ में बने एक घर की सीढ़ियों से छत के रास्ते फरार हो गया।
युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। तलाश उसकी जारी है। ऐसे मामले समाज को शर्मसार करते हैं। पुलिसकर्मी उसी के भले के लिए मास्क लगाने को बोल रहे थे लेकिन उस युवक को वह नागवार गुजरा।
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने साल 2023 के डायटेटिक्स डे को मिलेट्स (Millets) का अंतरराष्ट्रीय वर्ष…
हरियाणा प्रदेश अपनी सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत को सहेजे है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा…
राजीव कॉलोनी सेक्टर 56 स्थित फोगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने कराटे की ऑल राउंड…
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…