एक तरफ तो संक्रमण का कहर दिन प्रतिदिन सूर्य की तपिश की तरह बढ़ता ही जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ जहां सरकार ने लोगों को जागरूक करने की मुहिम चलाई हुई है तो वहीं दूसरी तरफ लोग संक्रमण के लक्षण दिखते ही अपना कोविद-19 का टेस्ट करा रहे हैं।
मगर आश्चर्य की बात तो यह है कि जब अपनी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट मांगने के लिए अस्पताल जाया जाता है तो उन्हें संतोषजनक जवाब देकर लौटा दिया जाता है इतना ही नहीं उनके साथ अभ्रद्रता भी की जाती हैं।
यह पूरा मामला है रेवाड़ी के अंतर्गत आने वाले पीएचसी का। जहां सरकारी कर्मियों की लापरवाही इतना हद पार कर गई है कि वह आमजन से अभ्रदता करने से भी नही कतरा रहें हैं।
दरअसल, यहां पर एक युवक ने कोरोना टेस्ट कराया और पांच दिन बाद भी उसकी रिपोर्ट नहीं मिलने पर जब विषय पर अस्पताल में वार्तलाप की गई, तो स्टॉफ ने उनके साथ अभ्रदता की।
वहीं स्थानीय निवासी बीर सिंह ने उपायुक्त को एक शिकायत देकर बताया कि पांच दिन पहले उनके बेटे-बहू की तबीयत खराब होने पर दोनों ने राजीव नगर के पीएचसी में सैंपल दिया था। दो दिन में रिपोर्ट आने की बात कही लेकिन पांच दिन बाद भी रिपोर्ट नहीं मिली।
इस पर पीएचसी में जब स्टॉफ से इस बारे में बात की तो संतोषजनक जवाब देने के बजाए उनके साथ अभ्रदता की गई। रिपोर्ट नहीं आने से बीर सिंह के बेटे-बहू पांच दिन से घर पर आइसोलेशन में हैं। इस प्रकार की लापरवाही व स्टॉफ का रवैया कतई भी ठीक नहीं है। अब देखना होगा उपायुक्त इस मामले में क्या कदम उठाते हैं।
हरियाणा प्रदेश अपनी सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत को सहेजे है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा…
राजीव कॉलोनी सेक्टर 56 स्थित फोगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने कराटे की ऑल राउंड…
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…