इस बात में कोई दोराय नहीं है कि संक्रमण का असर कितना प्रभावशाली है। वहीं इस बात को भी झुठलाया नहीं जा सकता कि वायरस को हराने के लिए आपके शरीर का इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत होना भी बहुत लाभकारी सिद्ध हुआ है।
ऐसे में लोग कोशिश कर रहे है या फिर हर नामुमकिन कि इस संक्रमण को हराने के लिए अपनी शारीरिक इम्यूनिटी को मजबूत बनाए। जिसके लिए घर पर ही नींबू और अदरक का इस्तेमाल कर इस संक्रमण को हराने में जुटे ही थे कि अब इन सब्जियों की कीमतों में भी तेजी से उछाल आ गया हैं।
जहां अभी 15 दिन पहले तक नींबू की कीमत 130 से 140 ग्राम थी वहीं अब इसकी कीमत में तेजी से उछाल आया और अब नींबू की कीमत 190 से 200 रुपए प्रति किलो हो गयो है। इतना ही नही अदरक को कीमतों में भी ऐसा ही बदलाब देखने को मिला। अदरक की कीमत 15 दिन पहले तक महज 50 से 60 रुपए प्रति किलो तक बिक रही थी।
अब इसकी कीमत पर भी असर पड़ा है, और अब इसकी कीमत बढ़कर 90 से 100 रुपए प्रति किलो बिक रही हैं। बड़ा सवाल यह है कि एक तरफ संक्रमण ने त्राहि त्राहि मचाई है तो वहीं दूसरी तरफ जिन सब्जियों के सहारे अपने शरीर को मजबूत बनाने का प्रयास किया जा रहा था वहां भी अब जेब खाली होती हुई दिखाई दे रही हैं।
ऐसे में जहां शहर की दो बड़ी सब्जी मंडी को बंद करने के उपरांत रेहड़ी पटरी वाले भी सब्जियों के दामों में फेर बदल कर रहे हैं। एक तरफ आमजन सब्जी मंडी को रुख अख्तियार करने से वंचित रखा गया है तो वहीं दूसरी तरफ महंगी सब्जी लेने के लिए आमजन के आतुर होना पड़ रहा हैं।
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने साल 2023 के डायटेटिक्स डे को मिलेट्स (Millets) का अंतरराष्ट्रीय वर्ष…
हरियाणा प्रदेश अपनी सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत को सहेजे है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा…
राजीव कॉलोनी सेक्टर 56 स्थित फोगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने कराटे की ऑल राउंड…
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…