Categories: Faridabad

उड़ीसा से प्राणवायु लेकर फरीदाबाद पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस, हुई इतने टन ऑक्सीजन की सप्लाई

महामारी के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने मरीजों को राहत पहुंचाई है। हरियाणा सरकार ने मरीजों के लिए ऑक्सीजन टैंकरों की व्यवस्था की है। यह पांच टैंकर शनिवार को उड़ीसा के राउरकेला तथा अंगुल से फरीदाबाद पहुंचे। यहां से यह ऑक्सीजन कंटेनर गुरुग्राम भेजे गए जहां से जरूरतमंद अस्पतालों को ऑक्सीजन की सप्लाई की जाएगी।


दरअसल, इन दिनों जिले में महामारी के बढ़ते मामले लोगों के लिए चिंता का सबब बने हुए हैं। मरीजों के तीमारदार ऑक्सीजन के एक सिलेंडर के लिए दर-बदर भटक रहे हैं वहीं अब जिले में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए हरियाणा सरकार ने उड़ीसा के राउरकेला तथा अंगुल से ऑक्सीजन के टैंकर फरीदाबाद आए हैं।

उड़ीसा से प्राणवायु लेकर फरीदाबाद पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस, हुई इतने टन ऑक्सीजन की सप्लाई

यह ऑक्सीजन टैंकर ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन के द्वारा फरीदाबाद लाए गए। एक्सप्रेस ट्रेन के द्वारा पांच टैंकर ऑक्सीजन फरीदाबाद आए हैं। दोपहर करीब 2: 30 बजे ऑक्सीजन के टैंकर फरीदाबाद पहुंचे। ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी।



तुगलकाबाद पलवल सेक्शन की एरिया मैनेजर भावना जैन ने बताया कि ऑक्सीजन के तीन टैंकर राउरकेला तथा दो टैंकर अंगुल से आए हैं। राउरकेला से आए हुए टैंकरों में 60.11 टन तथा अंगुल से आए हुए टैंकरों में 47.11 टन लिक्विड ऑक्सीजन है। जैन ने बताया कि हरियाणा सरकार ने भारतीय रेलवे के सहयोग से टैंकरों को फरीदाबाद पहुंचाया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उड़ीसा से ऑक्सीजन की स्पेशल ट्रेन आज हरियाणा में पहुंच गई है और आवश्यकता व मांग के अनुसार अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी। सबसे पहले गुरुग्राम, फरीदाबाद , सोनीपत व एनसीआर के अन्य प्रभावित जिलों को प्राथमिकता दी जाएगी।‌ अब हरियाणा को केंद्र से 257 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिला करेगी।



गौरतलब है कि इन दिनों देशभर में ऑक्सीजन की किल्लत देखने को मिल रही है। महामारी से संक्रमित मरीजों की सांसे इन दिनों ऑक्सीजन सिलेंडर के भरोसे चल रही है। ऑक्सीजन की कमी होने से मरीजों के साथ-साथ तीमारदारों की जान भी अटक जाती है। जिले में भी इन दिनों ऑक्सीजन की भारी किल्लत देखने को मिल रही है।

जिले के सभी ऑक्सीजन रिफिलिंग सेंटर भी ऑक्सीजन की कमी को पूरा नहीं कर पा रही ऐसे में भारतीय रेलवे राज्यों की मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं। भारतीय रेलवे की ओर से प्रतिदिन देश के अलग-अलग हिस्सों में ऑक्सीजन पहुंचाया जा रहा है वही आज फरीदाबाद में भी ऑक्सीजन पहुंच गई है।

Avinash Kumar Singh

Recent Posts

Dietetics day के मौके पर Dietician सिमरन भसीन और उनकी टीम ने आयोजित किया सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यक्रम

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने साल 2023 के डायटेटिक्स डे को मिलेट्स (Millets) का अंतरराष्ट्रीय वर्ष…

1 day ago

हरियाणा पर्यटन निगम की प्रधान सचिव कला रामचंद्रन ने सूरजकुंड मेले का लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक

हरियाणा प्रदेश अपनी सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत को सहेजे है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा…

4 days ago

फोगाट पब्लिक स्कूल ने जीती कराटे टूर्नामेंट की ओवरऑल ट्रॉफी

राजीव कॉलोनी सेक्टर 56 स्थित फोगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने कराटे की ऑल राउंड…

2 weeks ago

ओम योग संस्थान ट्रस्ट ने हर्षोल्लास के साथ अपना अपना 26 वां वार्षिक उत्सव

ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…

2 months ago

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

2 months ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

2 months ago