महामारी के विकराल परिस्थितियों को देखते हुए तमाम समाजसेवी संस्थाएं अपने अपने स्तर पर लोगों की मदद करने की हर संभव कोशिश कर रही है वही समाज के लोग आगे आकर लोगों की मदद कर रहे हैं ऐसी ही एक मदद की पेशकश नंगला एंक्लेव निवासी वत्स शर्मा ने की है। वत्स एंबुलेंस की सुविधा ना मिलने पर लोगों को अपने वाहनों से अस्पताल ले जाना चाहते हैं।
वत्स शर्मा ने बताया कि वह ट्रैक्टर- ट्रॉली का काम करते है। उन्होंने बताया कि इन दिनों लोगों को एंबुलेंस की सुविधा भी नहीं मिल पा रही है ऐसे में वह लोगों की मदद करना चाहते हैं। वह लोगों को अपने वाहनों के माध्यम से अस्पताल तक पहुंचाना चाहते हैं। वत्स शर्मा ने पहचान फरीदाबाद के माध्यम से लोगों से अपील की है कि वह किसी भी सहायता के लिए तत्पर है।
उन्होंने बताया कि महामारी इन दिनों चरम पर है। लोगों को मदद की जरूरत है। समाज के जो लोग मदद करने के लिए तत्पर हैं वह अवश्य आगे आएं और लोगों की मदद करें। सभी के साथ से ही महामारी पर विजय प्राप्त की जा सकेगी।
गौरतलब है कि इन दिनों जिले में महामारी के मामले चरम पर हैं जिसकी वजह से शासन तथा प्रशासन की व्यवस्था धराशायी हो रही है। मरीजों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही है, आलम यह है कि पेड़ के नीचे बेड लगा कर मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
तमाम समाजसेवी संस्थाएं महामारी के प्रकोप को देखते हुए आगे आकर लोगों की मदद कर रही है। प्लाज्मा हो या फिर अन्य किसी भी प्रकार की मदद संस्थाएं पीछे नहीं हट रही और अपने अपने स्तर पर लोगों की मदद कर रही है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…