फरीदाबाद। तिगांव से भाजपा विधायक राजेश नागर ने आज तिगांव और कौराली सीएचसी में वैक्सीनेशन कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर लोगों की शिकायतें सुनीं और मौके पर ही उनको दूर किया। आज राजेश नागर अचानक यहां पहुंच गए और लोगों से उनकी राय जानी। लोगों ने उन्हें स्टाफ की कमी व जलभराव की समस्या के बारे में बताया जिस पर उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए।
विधायक श्री नागर ने चिकित्सकों से भी कहा कि वह अपने स्टाफ के सहयोग से लोगों को अच्छी सुविधा देने का प्रयास करें। वहीं लोगों से भी व्यवस्था में सहयोग देने के लिए कहा। श्री नागर ने बताया कि यहां वैक्सीनेशन का काम सुचारू गति से चल रहा है और धीरे धीरे ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी वैक्सीन लगवाने के लिए निकल कर आने लगे हैं।
विधायक राजेश नागर ने बताया कि शासन प्रशासन की सतर्कता के कारण गांवों में भी कोरोना के संक्रमण को रोक लिया गया है। जल्द से जल्द लोगों तक चिकित्सा सुविधा पहुंचाने, सैनिटाइजेशन और वैक्सीनेशन के काम में तेजी दी गई है जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है। विधायक राजेश नागर ने बताया कि इस महामारी के कारण दुनिया की बड़ी शक्तियां कही जाने वाले देश भी हिल गए हैं
वहीं भारत ने न केवल महामारी पर बखूबी नियंत्रण किया बल्कि रिकॉर्ड समय पर स्वदेशी वैक्सीन बनाकर लोगों के लगाने का काम भी शुरू कर दिया है। जिसकी दुनिया भर में प्रशंसा हो रही है। लेकिन विपक्ष अभी भी लोगों तक गलत और भ्रामक जानकारी देकर भडक़ाने का प्रयास कर रहा है। जिसके लिए समय उन्हें कभी माफ नहीं करेगा। इस अवसर पर भाजपा नेता दयानंद नागर, डॉ. अजय गोयल, डॉ श्वेता भड़ाना प्रमुख रूप से मौजूद रहे। फोटो- सीएचसी तिगांव में वैक्सीनेशन के कार्य का जायजा लेते विधायक राजेश नागर।
अभी तक प्रदेश की जनता ने हरियाणा रोडवेज की बसों पर सिर्फ़ 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ'…
प्रदेश के जिन छात्रो ने इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के एग्जाम दिए…
अभी हाल ही में हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 12 वी का रिज़ल्ट जारी किया है,…
हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा में सतर्कता…
प्रदेश के जिन छात्रों ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी है यह खबर उनके…