Categories: Government

मनोहर सरकार के प्रयास हो रहे हैं सफल, इन फसलों को बोने वाले किसान हो रहे हैं मालामाल

प्रदेश की मनोहर सरकार द्वारा दलहनी और तिलहनी फसल बोने के लिए प्रेरित करने वाले प्रयास अब सफल होते नजर आ रहे हैं। जिस बाजरे व सरसों की फसल को यहां कभी उचित भाव नहीं मिले, इस बार ये दोनों फसल बोने वाले किसान मालामाल हो गए।

दरअसल, पिछले साल दिसंबर में बाजरा उत्पादक किसानों को जहां अपनी फसल के उम्मीद के कहीं अधिक दाम मिले, वहीं इस बार सरसों के बढ़े रेट ने किसानों की जेब भारी कर दी है। सूरजमुखी की फसल अभी बाजार में आई भी नहीं, मगर खुले बाजार में अभी से उसके दम बढ़ते नजर आ रहे हैं।

मनोहर सरकार के प्रयास हो रहे हैं सफल, इन फसलों को बोने वाले किसान हो रहे हैं मालामाल

केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों में फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) तय किए जाने का प्रविधान है। यदि किसी किसान को खुले बाजार में अपनी फसल के दाम अधिक मिलते हैं तो वह उसे निजी खरीदारों को बेच सकता है। यदि खुले बाजार में दाम उचित नहीं मिलते या सरकार द्वारा निर्धारित दामों से कम मिलते हैं तो सरकार प्रत्येक किसान की फसल का एक-एक दाना एमएसपी पर खरीदेगी।


सरसों और बाजरा, यह दोनों फसलें दक्षिण हरियाणा के आठ जिलों में होती हैं। हरियाणा के करीब एक दर्जन जिले राजस्थान और पंजाब की सीमा से सटे हुए हैं। पिछले साल सरकार ने बाजरे का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,150 रुपये क्विंटल निर्धारित किया था। उस समय बाजरा राजस्थान और पंजाब में बुरी तरह से पिट रहा था।

वहां के किसानों को 1200 से 1350 रुपये क्विंटल में अपना बाजरा निपटाना पड़ा। हरियाणा में भी प्राइवेट सेक्टर में 1200 से 1500 रुपये क्विंटल में बाजरे की मांग की गई, लेकिन हरियाणा सरकार ने अपने राज्य के किसानों का समस्त बाजरा 2150 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदा। यानी एमएसपी नहीं होती तो किसानों को सीधे एक हजार रुपये क्विंटल तक का नुकसान होता।



एमएसपी ने इन बाजरा उत्पादक किसानों को बड़े नुकसान से बचा लिया। यहां तक कि पंजाब व राजस्थान के व्यापारियों ने वहां के किसानों से कम रेट पर बाजरा खरीदकर हरियाणा सरकार को बेचने का प्रयास किया, लेकिन वास्तविक किसान नहीं होने की वजह से ऐसे व्यापारी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके।

अब सरकार इस बाजरे की फूड प्रोसेसिंग के लिए मल्टीनेशनल कंपनियों के साथ व्यापारिक समझौते करने में लगी है। ये कंपनियां हरियाणा सरकार से यह बाजरा खरीदेंगी और उसके बिस्किट बनाकर या मिक्चर नमकीन में इस्तेमाल कर बाजार में उतारेंगी। जाहिर है कि ऐसा करने पर बाजरा उत्पादक किसानों का भविष्य पहले से ज्यादा सुरक्षित हो सकेगा।

हरियाणा सरकार ने इस बार 80 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया था। लेकिन अधिक उत्पादन और पड़ोसी राज्यों के किसानों के आने से सरकार को 85 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदनी पड़ी।

खुले बाजार में गेहूं के अधिक रेट नहीं थे, जिस कारण किसानों का गेहूं एमएसपी 1975 रुपये प्रति क्विंटल पर खरीदा गया। यह कुछ ऐसे उदाहरण हैं, जिनके आधार पर कहा जा सकता है कि तीन कृषि कानून नुकसानदायक नहीं हैं, जैसाकि प्रचारित किया जा रहा है।

Avinash Kumar Singh

Recent Posts

हरियाणा के इस जिले में 4.53 करोड़ की परियोजना जल्द होगी शुरू, इन जर्जर सड़कों के नवीनीकरण को मंजूरी

जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…

2 weeks ago

हरियाणा के इस जिले में 4.53 करोड़ की परियोजना जल्द होगी शुरू, इन जर्जर सड़कों के नवीनीकरण को मंजूरी

जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…

2 weeks ago

फरीदाबाद के मोहना–बागपुर रोड की जर्जर हालत से बढ़ी परेशानी, धूल और गड्ढों से हादसों का खतरा तेज

फरीदाबाद के मोहना से बागपुर जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों लोगों के लिए बड़ी…

2 weeks ago

फरीदाबाद में अब वाहनों की गति होगी नियंत्रित, बढ़ेगी सड़क सुरक्षा, हाई-रिस्क रूट्स पर लगेगा स्पीड रडार नेटवर्क

फरीदाबाद में बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए…

2 weeks ago

फरीदाबाद की हवा फिर हुई जहरीली,  लोगों की सेहत पर आ सकता है बड़ा खतरा

फरीदाबाद की हवा एक बार फिर से सेहत के लिए खतरा बनती नजर आ रही…

2 weeks ago

फरीदाबाद के इस सेक्टर में बनेगा हाईटेक पार्किंग सिस्टम, यात्रियों को मिलेगी जाम से मुक्ति

फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…

2 weeks ago