एक बहुत पुरानी और प्रसिद्ध कहावत है आसमान से गिरे और खजूर के पेड़ पर अटके। इन दिनों यह कहावत हरियाणा के अंतर्गत आने वाली हरियाणा राज्य में बखूबी सार्थक होती हुई देखी जा सकती है। एक तरफ जहां प्रदेश में आए दिन संक्रमित मरीजों की संख्या कम सर दर्द का कारण बनी हुई थी,
जो ब्लैक फंगस नामक बीमारी में भी मरीजों पर हमला करना शुरू कर दिया है। वहीं शुक्रवार को पूरे प्रदेश भर में ब्लैक फंगस की गिरफ्त में 133 नए मरीजों का आंकड़ा शामिल किया गया।
सबसे हैरानी की बात तो यह है कि ब्लैक फंगस से एक ही दिन में पूरे प्रदेश में 18 मरीजों की मौत दर्ज की गई। वहीं तक कुल संख्या की बात की जाए तो ब्लैक फंगस की संख्या 756 तक जा पहुंची है। इनमें से 648 मरीजों का अलग-अलग मेडिकल कॉलेज में इलाज में जारी हैं। जबकि अच्छी बात तो है
कि इनमें 58 मरीज पूरी न व स्वस्थ भी हो चुके हैं। बीते गुरुवार की बात करें तो स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ब्लैक फंगस से मरने वालों की संख्या 32 थी, जबकि कुल केस 623 थे। अब कुल मृतकों की संख्या 50 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, अब तक अंबाला में 7, भिवानी 9, फरीदाबाद 48, फतेहाबाद 12, गुरुग्राम 216, हिसार 179, झज्जर 13, कैथल-यमुनानगर-कुरुक्षेत्र 1-1, करनाल 27, नूंह 14, पंचकूला 5, पानीपत 34, रेवाड़ी 5, रोहतक 145, सिरसा में 39 ब्लैक फंगस के केस आ चुके हैं। इनमें से फरीदाबाद में 1, फतेहाबाद 4, गुरुग्राम 33, हिसार 5, करनाल, 2 रोहतक 1 और सिरसा में 12 मरीज ठीक हो चुके हैं।
अब मौजूदा हालात में सुधार करने के लिए समय पर दी जाने वाली वैक्सीन की हरियाणा में भारी गिरावट है। ऐसे में सरकार द्वारा पहले ही अप्रैल के अंतिम सप्ताह में 66 लाख कोरोना वैक्सीन का ऑर्डर दिया था। जबकि इसका पांचवां हिस्सा ही हरियाणा को मिला है। उधर, सरकार ने वैक्सीन और ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की कमी को पूरा करने के लिए वैश्विक निविदा जारी की है। यह निविदा कोरोना वैक्सीन की एक करोड़ खुराक और ब्लैक फंगस के 15 हजार इंजेक्शन के लिए जारी की गई है।
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…