महामारी के इस दौर में कुछ अस्पताल तथा लोग आपदा को अवसर के रूप में ले रहे हैं तथा लोगों से मनमानी रकम वसूल रहे हैं वही हरियाणा में निजी अस्पतालों में महामारी मरीजों से हो रही अधिक पैसे की वसूली की जांच के लिए गठित कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।
अब निजी अस्पतालों में महामारी रोगियों से अधिक रुपये वसूलने वाले अस्पतालों से सरकार राशि वापस करवाएगी। साथ ही प्रदेश के सभी निजी अस्पतालों का स्पेशल ऑडिट किया जाएगा।
कमेटी ने शुक्रवार सुबह ही विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता को रिपोर्ट सौंपी। जिसमें पंचकूला सहित अन्य जिलों के अस्पतालों का खुलासा किया है। गुप्ता ने शुक्रवार देर शाम मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की और सिलसिलेवार ढंग से मुख्यमंत्री मनोहर लाल को निजी अस्पतालों की कारगुजारियों से अवगत करवाया।
प्रमाण के तौर पर उन्होंने पंचकूला के एडीसी की अध्यक्षता में गठित सरकारी कमेटी की रिपोर्ट भी मुख्यमंत्री को सौंपी। पंचकूला में पारस और अलकेमिस्ट समेत अनेक अस्पतालों के बिलों को चेक करने के लिए पंचकूला के अतिरिक्त जिला उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया गया था।
गौरतलब है कि बीते दिनों जिले में भी जिलाधीश कार्यालय के द्वारा एक निजी अस्पताल का महामारी रजिस्ट्रेशन रद्द किया गया है। अस्पताल प्रबंधन पर मरीजों से अनावश्यक रकम वसूलने के आरोप लगे थे।
जिला उपायुक्त यशपाल यादव ने स्वयं इस मामले पर संज्ञान लेते हुए तुरंत प्रभाव से अस्पताल का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया वही अब इन आपदा के असुरों पर नकेल कसने की तैयारी हरियाणा सरकार ने भी कर ली है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…