चिलचिलाती गर्मी और उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं, लेकिन उससे ज्यादा परेशान बिजली विभाग के द्वारा लगाए जा रहे बिजली कट से है। क्योंकि बिजली विभाग के द्वारा हर रोज 8 घंटे बिजली कट लगाया जा रहा है। जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है और उनके घर में लगा इनवर्टर बीत जाता है और उनको गर्मी में अपना गुजारा करना पड़ रहा है।
इसी को लेकर नहर पार के एरिया के लोग बिजली कट की शिकायत लेकर थाने पहुंचे। थाने में बिल्डर के खिलाफ शिकायत दी गई और कहा कि इस मामले जल्द से जल्द जांच की जाए। सेक्टर 75 से लेकर सेक्टर 89 तक सोसाइटी बने हुए हैं जिसमें करीब 100000 लोग रहते हैं।
गर्मी शुरू हो गए चुकी है और गर्मी के चलते बिजली कटने भी लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। इस एरिया में सबसे ज्यादा सोसायटी बीपीटीपी द्वारा बनाई गई है। बीपीटीपी दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण से बल्क इलेक्ट्रिकल सप्लाई लेता है और उसको लोगों को देता है। अगर हम सोमवार की बात करें तो सोमवार को करीब 5 घंटे इन सोसाइटी में लाइट नहीं आई।
वहीं मंगलवार को करीब 4 घंटे और बुधवार को करीब 4 घंटे लाइट इन सोसाइटी में नहीं है। इसके अलावा दिन के समय जब लाइट आती है तू इतनी ज्यादा फ्लकचुएट करती है कि उससे ना तो इन्वर्टर चार्ज होता है और ना ही घर की महत्वपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम चलते हैं। क्योंकि लाइट फ्लकचुएट होने की वजह से इलेक्ट्रॉनिक आइटम में फॉल्ट होने का डर लगा रहता है।
इसलिए लोगों के द्वारा उन आइटम को बंद कर दिया जाता है। ताकि उसमें किसी प्रकार की कोई फॉल्ट ना हो बिजली विभाग के कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार इस एरिया में एक केवल जल गई है। जिसकी वजह से बिजली कट लगाए जा रहे हैं और लाइट फ्लकचुएट हो रही है।
बीपीटीपी एरिया में कोई अलग से सबस्टेशन नहीं है। इसीलिए बीपीटीपी बिल्डर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण से बल्क इलेक्ट्रिकल सप्लाई लेता है और उसको सोसाइटी में पहुंचाता है। इसके लिए वह सोसाइटी के हर मकान से सालाना 4500 मेंटेनेंस चार्ज के तौर पर लेता है। लेकिन उसके बावजूद भी उनको बिजली नहीं मिल रही है।
इसी समस्या को लेकर वह बुधवार देर रात थाना खेड़ी कला पहुंचे और बीपीटीबी एवं उनकी मेंटेनेंस कंपनी बीपीएमएस के खिलाफ कंप्लेंट रजिस्टर की। उन्होंने sho को ज्ञापन दिया और कहा कि जल्द से जल्द बिल्डर की कंपनी पर कार्रवाई की जाए। लोगों ने इस समस्या का कोई स्थाई समाधान नहीं करते हैं। जिसकी वजह से उस एरिया में रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…