अपना भविष्य बनाने के लिए हर एक स्टूडेंट पूरी तरह से पढ़ाई करता है और आगे चलकर अच्छे अंक प्राप्त कर अपने पसंद का सब्जेक्ट को चुनता है। हर एक स्टूडेंट का अधिकार होता है कि वह खुद अपना मनपसंददा सब्जेक्ट चुने और भविष्य में आगे बढ़े।
हर एक छात्र का सपना होता है कि वह अच्छे से पढ़ाई करके अपना भविष्य को सुंदर बनाये। लेकिन कभी-कभी बच्चे भी अपना भविष्य को लेकर बहुत दुविधा में पड़ जाते हैं, और आगे जाकर क्या करना है क्या नहीं करना है इसी को सोचते है।
12वीं खत्म होने के बाद हर बच्चे का सपना यह होता है कि वह पढ़ लिखकर बड़ा व्यक्ति बने तो इसी परेशानी को दूर करने के लिए और आसान बनाने के लिए सीबीएसई द्वारा एक बुकलेट जारी की गई है। जिसमें बच्चे आसानी से अपना भविष्य चुन सकते हैं। बुकलेट में हर सब्जेक्ट जो बच्चे का मन हो वह उसे चुन कर आगे बढ़ सकता है।
सीबीएसई द्वारा यह बुकलेट सारे सब्जेक्ट की जानकारी दी गई है। इस बुकलेट के आने से बच्चों की परेशानी बहुत ही ज्यादा कम हो गई है और अब वह दुविधा में भी नहीं है। सीबीएसई द्वारा पता चला है कि 12वीं के बाद उन्होंने 113 जगहों पर बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें और सब्जेक्ट अपने इंटरेस्ट से चुन सकें।
इस बुकलेट से लाखों बच्चे नए-नए किताबों का अनुभव भी ले पाएंगे। देश भर में 900 यूनिवर्सिटी और 41000 कॉलेजेस खोले गए हैं। जिसमें तकरीबन हर साल लाखों की संख्या में बच्चों का दाखिला होता है। लेकिन कभी-कभी कम अंक आने के कारण स्टूडेंट अपने मनपसंद विषय नहीं ले पाते।
लेकिन अब सीबीएससी की वजह से अब हर छात्र अपने मनपसंद विषय ले पाएगा। उनके द्वारा इस बुकलेट में 113 कोर्स की लिस्ट भी दी गई है। जिसमें फार्मेसी, डेंटल, फॉरेस्ट्री, फूड टेक्नोलॉजी ,मास कम्युनिकेशन, लो, जर्नलिज्म,टूरिस्ट, एंड ट्रैवल फिजिकल एजुकेशन आदि कोर्स दिए गए हैं।
जिन्हें इंजीनियरिंग का शौक है, उनके लिए भी अलग तरह तरह के कोर्स इस बुकलेट में बताया गया है। इस बुकलेट से अब हर स्टूडेंट अपना भविष्य खुद चुन पाएगा और आने वाली पीढ़ी के लिए भी बहुत अच्छी बात है। सभी अपना भविष्य अब इस बुकलेट से चुन पाएंगे और भविष्य में आगे बढ़ेंगे।
सीबीएसई के द्वारा जो बुकलेट जारी की गई यह है उसमें हर कोर्स से संबंधित सभी जानकारी दी गई है। अगर आपको ट्रैवल एंड टूरिज्म का कोर्स करना है, तो बुकलेट में बताया गया है कि ट्रैवल एंड टूरिज्म कोर्स के क्या फायदे हैं। उस कोर्स में दाखिला लेने के लिए क्या-क्या मान्यताएं हैं और देश भर में कहां-कहां इसके कॉलेज है। ऐसे ही सभी कोर्सों के बारे में पूरी जानकारी इस बुकलेट में दी गई है। ताकि स्टूडेंट आसानी से कोर्स के साथ-साथ कॉलेज का भी चयन कर सके।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…