फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपने प्रेमी के संग मिलकर पति की हत्या करने वाली पत्नी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामले का खुलासा करते हुए फरीदाबाद पुलिस द्वारा बताया गया कि 2 जून को धौज़ थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि नेकपुर गांव के गड्ढा कॉलोनी इलाके में एक लखन नाम के व्यक्ति की मृत्यु हो गई है।
इस सूचना के आधार पर थाना प्रबंधक धौज कर्मवीर अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल भिजवा दिया।
इस मामले में धौज पुलिस ने मृतक लखन के भाई ओमप्रकाश की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। मृतक के भाई ने दर्ज कराई गई शिकायत में अपने भाई की पत्नी पर हत्या का शक जाहिर करते हुए बताया कि उसका 36 वर्षीय भाई लखन जो पिछले 10 वर्षों से ट्रक चलाने का कार्य करता था।
उसकी गैरमौजूदगी में उसके भाई की पत्नी मधु का किसी आशु नाम के व्यक्ति के साथ चक्कर चल रहा था लखन ट्रक चलाता था तो इस कारणों वह कई दिनों तक घर से बाहर रहता था और लखन की गैरमौजूदगी मैं आशु नाम के व्यक्ति का उसके घर लगातार आना जाना लगा रहता था।
लेकिन लॉक डाउन के बाद लखन का काम ठप हो गया और वह घर पर ही रहने लगा जिस कारण मधु अपने प्रेमी आंसू से नहीं मिल पा रही थी और इस बीच लखन ने कई बार शराब पीकर मधु के साथ झगड़ा भी किया था।
इसी कारण लखन की पत्नी मधु ने अपने संबंधी आशु और एक अन्य करीबी विनोद के साथ मिलकर पति लखन की हत्या को अंजाम दिया। हत्या को अंजाम देने के लिए मृतक कि पत्नी मधु ने पहले अपने पति लखन को शराब पिलाई और बाद में अन्य दो लोगों के साथ मिलकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने मृतक लखन के भाई की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए इस पूरे मामले का खुलासा किया और मृतक की पत्नी मधु एवं उसके संबंधी आशु एवं अन्य करीबी विनोद को धर दबोचा। जिनके पास से पुलिस ने वारदात को अंजाम देने के लिए प्रयोग की गई चुन्नी एवं कुत्ते के गले में डालने वाला पट्टा बरामद किया।
आरोपियों ने लखन की हत्या करने के बाद हत्या को सामान्य मुक्त का रूप देने के लिए जाहिर किया था कि लखन ने अधिक शराब पी ली थी उस कारण उसका स्वास्थ्य बिगड़ा और स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण उसकी मृत्यु हो गई।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि इन तीनों आरोपियों की धरपकड़ कर इन्हें अदालत में पेश किया गया था जिसके बाद इन तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…
रविवार को एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने जवाहर काॅलोनी डबुआ काॅलोनी मेन रोड…
एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का गांव फतेपुर तगा पहुंचने…