पिछ्ले कुछ सालों से भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी की राह देख रहे टीम इन्डिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह अब खेल के मैदान के बाद फिल्मी ग्राउंड पर डेब्यू करने को तैयार हैं। इस बात की जानकारी खुद हरभजन सिंह ने दी है, जल्द ही वो फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे हैं।
हरभजन सिंह ने अपनी आने वाली फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए साफ किया कि टीम इंडिया में वापसी की कोइ राह तय ना देखकर उन्होने प्लान बी पर काम शुरू कर दिया था, और अब उनकी फिल्म बनकर पूरी तरह से तैयार है। हरभजन सिंह तमिल भाषा की फिल्म फ्रेंडशिप के ज़रिए अपनी नए कैरियर कि शरुआत करने को तैयार हैं, और अगर सब कुछ ठीक रहा तो इस फ़िल्म को अगस्त में रिलीज कर दीया जाएगा।
भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने सोशियल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है, इस तमिल फिल्म का नाम फ्रेंडशिप है। ऑफ स्पिनर रहे हरभजन सिंह भी अब उस लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिसमें कुछ क्रिकेटर्स ने फिल्मों में काम किया है। फिल्म का पोस्ट शेयर करते हुए भज्जी ने लिखा, “फ्रेंडशिप मूवी ” इसके साथ ही उन्होंने चश्मा पहना हुआ स्माइली इमोजी भी शेयर किया। फिल्म के पोस्टर में भज्जी कुछ सोचते या किसी की बात को सुनते नजर आ रहे हैं, वही ऐक्शन किंग अर्जुन एग्रेसिव लुक दे रहे हैं।
भज्जी ने टीम इंडिया के लिए 2016 में आखिरी बार टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। बीते चार सालों में भज्जी भारतीय क्रिक्रेट के लिए किसी भी मैच या सीरीज में नहीं खेले हैं। हालंकि वो इस दौरान आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। आईपीएल में इस बार भी वो चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ़ से खेल रहे हैं, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इस बार आईपीएल स्थगित कर दिया गया है।
Written by – Ansh Sharma
अभी तक प्रदेश की जनता ने हरियाणा रोडवेज की बसों पर सिर्फ़ 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ'…
प्रदेश के जिन छात्रो ने इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के एग्जाम दिए…
अभी हाल ही में हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 12 वी का रिज़ल्ट जारी किया है,…
हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा में सतर्कता…
प्रदेश के जिन छात्रों ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी है यह खबर उनके…