पिछ्ले कुछ सालों से भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी की राह देख रहे टीम इन्डिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह अब खेल के मैदान के बाद फिल्मी ग्राउंड पर डेब्यू करने को तैयार हैं। इस बात की जानकारी खुद हरभजन सिंह ने दी है, जल्द ही वो फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे हैं।
हरभजन सिंह ने अपनी आने वाली फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए साफ किया कि टीम इंडिया में वापसी की कोइ राह तय ना देखकर उन्होने प्लान बी पर काम शुरू कर दिया था, और अब उनकी फिल्म बनकर पूरी तरह से तैयार है। हरभजन सिंह तमिल भाषा की फिल्म फ्रेंडशिप के ज़रिए अपनी नए कैरियर कि शरुआत करने को तैयार हैं, और अगर सब कुछ ठीक रहा तो इस फ़िल्म को अगस्त में रिलीज कर दीया जाएगा।
भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने सोशियल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है, इस तमिल फिल्म का नाम फ्रेंडशिप है। ऑफ स्पिनर रहे हरभजन सिंह भी अब उस लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिसमें कुछ क्रिकेटर्स ने फिल्मों में काम किया है। फिल्म का पोस्ट शेयर करते हुए भज्जी ने लिखा, “फ्रेंडशिप मूवी ” इसके साथ ही उन्होंने चश्मा पहना हुआ स्माइली इमोजी भी शेयर किया। फिल्म के पोस्टर में भज्जी कुछ सोचते या किसी की बात को सुनते नजर आ रहे हैं, वही ऐक्शन किंग अर्जुन एग्रेसिव लुक दे रहे हैं।
भज्जी ने टीम इंडिया के लिए 2016 में आखिरी बार टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। बीते चार सालों में भज्जी भारतीय क्रिक्रेट के लिए किसी भी मैच या सीरीज में नहीं खेले हैं। हालंकि वो इस दौरान आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। आईपीएल में इस बार भी वो चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ़ से खेल रहे हैं, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इस बार आईपीएल स्थगित कर दिया गया है।
Written by – Ansh Sharma
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…