Categories: Entertainment

असल जिंदगी में हीरो साबित हुए अभिनेता सोनू सूद की बायोग्राफी

कोरोना वायरस जैसी महामारी के चलते अभिनेता सोनू सूद हाल ही में खूब चर्चा में रहे| उन्होंने कई हजारों मजदूरों को अपने घर भेजने का इंतजाम करवाया| इस तरह मजदूरों को अपने घर भेज कर सोनू सूद एक असली हीरो और बेमिसाल इंसान की तरह उभर कर आए हैं|

असल जिंदगी में हीरो साबित हुए अभिनेता सोनू सूद की बायोग्राफी

आइए जानते हैं उनकी असली जिंदगी और उनके करियर के बारे में| सोनू सूद का जन्म 30 जुलाई 1973 मैं मोगा पंजाब में हुआ| उनके पिता एक एंटरप्रेन्योर और वही उनकी माता एक अध्यापिका थी| हालांकि सोनू सूद का बैकग्राउंड एक्टिंग या फिल्मों से जुड़ा नहीं था लेकिन न केवल उन्होंने एक्टिंग को अपना करियर बनाया बल्कि उसमें सफल भी हुए|

बात करें उनकी पढ़ाई की तो उन्होंने नागपुर महाराष्ट्र के यशवंतराव चव्हाण कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग की।

कॉलेज के दौरान सोनू की मुलाकात सोनाली से हुई। उनकी प्रेम कहानी बॉलीवुड की एक फिल्म की तरह है। 1996 में सोनू ने सोनाली से शादी कर ली।

सोनू को छोटी उम्र में सोनाली से प्यार हो गया। के दोनों नागपुर के कॉलेज में मिले और एक ही कोर्ट में शादी कर ली। सोनाली सक्रिय रुप से सोनू के बॉलीवुड के संघर्ष का हिस्सा रही हैं।

सोनू सूद एक अभिन्न अभिनेता होने के साथ-साथ , अपने स्वयं के उत्पादन शक्ति सागर के मालिक हैं। इतना ही नहीं वह एक मॉडल और निर्माता भी हैं।

उन्होंने कुशल रूप से हिंदी, तेलुगू तमिल, कन्नड़ फिल्मों में काम किया है। वह मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता के प्रतियोगी भी रहे हैं। सोनू ने तमिल फिल्म कल्लाझगर और नेन्जिनाइल के साथ अपनी शुरुआत की।

उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत फिल्‍म ‘शहीदे-ए-आजम’ से की थी जिसमें उन्‍होंने भगत सिंह का किरदार निभाया था। उन्होंने अपने दम पर अपनी पहचान बनाई।

सोनू ने दबंग, जोधा अकबर, सिंह इस किंग, युवा, शूटआउट अट वडाला, रमैया वस्तावैया, सिंबा, एक विवाह और अरुंधती जैसी फिल्मों में अपना किरदार बखूबी निभाया है।उनके कमाल के अभिनय के कारण कई अवार्डस भी मिले।

एक अच्छे अभिनेता होने के साथ-साथ उन्होंने इस लोक डाउन काल में करीब 20 लाख लोगों तक खाना पहुंचाया। इसके बाद उन्होंने देश के अलग-अलग हिस्सों में फसे प्रवासी मजदूरों को उनके गांव घर तक पहुंचाने के लिए बस का इंतजाम किया। इसके लिए मीडिया और सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी जमकर तारीफ की। इस तरह सोनू सूद फिल्मों की तरह असल जिंदगी में भी एक रियल हीरो साबित हुए।

Written By : Vicky

Avinash Kumar Singh

Recent Posts

ओम योग संस्थान ट्रस्ट ने हर्षोल्लास के साथ अपना अपना 26 वां वार्षिक उत्सव

ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…

9 hours ago

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

7 days ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

7 days ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

1 week ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

3 weeks ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

2 months ago