हरियाणा सरकार ने एक बार फिर लॉकडाउन को बढ़ा दिया है। इसमें कुछ फेरबदल भी किए हैं जो कि हम आपको इस खबर के माध्यम से बताएंगे। हरियाणा सरकार लगातार महामारी के जो मामले हैं उसको देखते हुए अब धीरे धीरे लॉकडाउन में रियायत देती नजर आ रही है। पहले सरकार ने बाजारों की खुलने की अवधि को बढ़ाया गया उसके बाद रेस्टोरेंट्स और मॉल को खुलने की परमिशन दी गई।
इस बार भी हरियाणा प्रशासन ने महामारी को देखते हुए कुछ छूट के साथ लॉकडाउन को 28 जून तक बढ़ा दिया है। अब जैसे ही महामारी देश और प्रदेश में अपना दम तोड़ चुकी है वैसे ही हरियाणा सरकार अब लोगों को रियायत देने के मूड में नजर आ रही है। प्रदेश सरकार ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि जो भी व्यक्ति महामारी की गाइडलाइंस का उल्लंघन करता पाया गया उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
1: सभी दुकानों के खुलने का समय सुबह 9:00 बजे से लेकर रात्रि 8:00 बजे तक कर दिया है और पहले की तरह ऑड-ईवन का जो सिस्टम था वह खत्म कर दिया है।
2: रेस्टोरेंट और बार अब सुबह 10:00 बजे से लेकर रात्रि 10:00 बजे तक 50% क्षमता के साथ खुलेंगे, होम डिलीवरी अब रात को 10:00 बजे तक जारी रहेगी।
3: सभी धार्मिक जगहों पर एक समय में केवल 50 लोग ही प्रवेश कर सकते हैं।
4: कॉरपोरेट ऑफिस मैं अब 50% से हटाकर अब स्टाफ की जो सीमा है वह 100% तक कर दी गई है।
5: विवाह शादी की बात करें तो उसमें 50 लोग के शामिल होने की छूट है बैंकट हॉल या फिर ओपन में भी 50 लोग ही शामिल हो सकते हैं, हालांकि घुड़चढ़ी व बारात निकालने की मनाही रहेगी।
6: गोल्फ के मैदान और क्लब को भी खोल दिया गया है परंतु इसमें भी 50% अंदर जा सकेंगे।
7: जिम लवर्स के लिए यह एक राहत की खबर है कि अब जिम को सुबह 6:00 बजे से लेकर रात्रि 8:00 बजे तक 50% तक की क्षमता के साथ खोल दिया गया है।
8: सभी तरह की प्रोडक्शन यूनिट को सरकार ने खोल दिया है।
9: सभी तरह के खेल के मैदान को भी खोलने की अनुमति सरकार की तरफ से मिल चुकी है अब खिलाड़ी स्पोर्ट्स कंपलेक्स में आकर अपने खेल खेल सकते हैं।
10: स्विमिंग करने के शौकीन के लिए यह एक झटका साबित हो सकता है, सरकार ने स्विमिंग पूल व स्पा सेंटर को बंद रखा है।
यह सरकार ने ताजा गाईडलाइन लोगों के लिए जारी की है और इन गाईडलाइन को ना मानने वाले लोगों के खिलाफ सरकार ने सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…