प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा कम आय वाले परिवारों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाते हुए एक महत्वकांक्षी मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान की योजना शुरू की गई थी। अब जिसके अंतर्गत प्रदेश में 337513 परिवारों की पहचान दर्ज हुई है, जिनकी सालाना आय 25 हजार रुपए थी।
ऐसे परिवारों के सत्यापन को निश्चित करने का जिम्मा अब बूथ लेवल कमेटी को सौंप दिया गया है। दरअसल, इस कमेटी के द्वारा मिली अंतिम रिपोर्ट के बाद ही परिवारों की आय बढ़ाने की प्रक्रिया को अमल में लाना शुरू कर दिया जाएगा। इस प्रक्रिया के तहत प्रत्येक परिवार की मासिक आय 8 से 10 हजार रूपए प्रति महीना सुनिश्चित की जाएगी।
आंकड़ों से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान समय में 25 हजार रुपए से कम वार्षिक आय वाले सबसे कम परिवार पंचकूला (4913) तथा सबसे ज्यादा फरीदाबाद (52224) जिले से सामने आएं हैं।
हरियाणा सरकार का उद्देश्य यह है कि जल्द ही ऐसे परिवारों का सत्यापन हो सके ताकि उनकी मासिक आय को बढ़ाकर उनके परेशानियों कम करने के उन्हें खुशहल जीवन दिया जा सके। सरकार ने इसके लिए प्रत्येक बूथ पर 5 लोगों की कमेटी का गठन करते हुए कमेटी का इंचार्ज सरकारी अधिकारी को बनाया है। इन 5 सदस्य में कम्प्यूटर ऑपरेटर, वॉलिंटियर, विधार्थी व उसी बूथ का निवासी सोशल वर्कर शामिल होगा।
इंचार्ज सहित कमेटी का हरेक सदस्य चिह्नित किए गए परिवारों की अलग-अलग वैरिफिकेशन कर डाटा सरकार को देगा। कमेटी इंचार्ज के अतिरिक्त कम्प्यूटर आपरेटर व सोशल वर्कर की रजामंदी के बाद ही परिवार को मुख्यमंत्री अंत्योदय योजना का पात्र माना जाएगा। सालाना 25 हजार से कम आय वाले प्रदेश के सवा तीन लाख चिह्नित परिवारों में से रेवाड़ी जिले से 10 हजार से अधिक परिवार है।
हरियाणा में न्यूनतम मजदूरी 410 रुपए प्रति दिन की निर्धारित है. फिर भी कोई परिवार यदि 100 रुपए हर रोज कमाता है तो उसकी सालाना आय 36 हजार रुपए बनती है. इस हिसाब से देखा जाए तो प्रदेश में 25 हजार रुपए से कम वार्षिक आय वाले परिवारों का होना भले ही एक सपने जैसा लगता हों ,
परंतु प्रदेश में ऐसे परिवारों की संख्या सवा तीन लाख से अधिक है. ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार ने बैंक बैलेंस को आय मानते हुए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के लिए परिवारों का चयन किया है.
जिला वाइज गरीब परिवार सूची
अंबाला- 15001
भिवानी- 13613
चरखी दादरी- 5444
फरीदाबाद- 52224
फतेहाबाद- 6502
गुरुग्राम- 21592
हिसार- 15862
झज्जर- 9559
जींद- 14202
कैथल- 13667
कुरुक्षेत्र- 9080
करनाल- 14824
महेन्द्रगढ़- 10434
नूंह (मेवात)- 22846
पलवल- 17429
पंचकूला- 4933
पानीपत- 17805
रेवाड़ी- 10917
रोहतक- 14395
सिरसा- 9630
सोनीपत- 26818
यमुनानगर- 10736
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…